अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' को कान्स 2023 में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुए राहुल भट्ट
Kennedy On Cannes 2023: अनुराग कश्यप की नियो नॉयर मूवी कैनेडी को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में 7 मिनट का ओवेशन मिला है. इस मूवी की काफी तारीफें हो रही हैं.
![अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' को कान्स 2023 में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुए राहुल भट्ट Anurag Kashyap Crime Neo Noir Kennedy Got 7 Minutes Ovation in Cannes Film Festival Watch Full Report अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' को कान्स 2023 में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुए राहुल भट्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/65becc0725da4f5c9d163bedbc06956d1685020199111462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anurag Kashyap Kennedy Got 7 Minutes Ovation: 'रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0)', 'अग्ली (Ugly)' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)' जैसी मूवीज बनाने वाले अनुराग कश्यप बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर हैं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) काफी दिनों के बाद 'कैनेडी (Kennedy)' को लेकर आए हैं. डायरेक्टर (Director) की इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival) में एक ऑनर मिला है.
कैनेडी को मिला ये ऑनर
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इन दिनों फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम मची हुई है. इस शानदार फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की नियो नॉयर मूवी 'कैनेडी' ने बहुत ही खास जगह बनाई है. फिल्म को द ग्रैंड लुमियर थिएटर में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. इस मूवी को फ्रांस के टाइम के मुताबिक 12.15 बेज मिडनाइ में इसे स्क्रीनिंग सेक्शन के अनुसार डिस्प्ले किया गया.
अनुराग कश्यप ने कहा
फिल्म को ये कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने पर अनुराग कश्यप ने कहा, 'कान्स में दुनिया को अपनी फिल्म दिखाना हमेशा खास होता है. ये लाइफ के लिए एक यादगार पल होता है. 'कैनेडी' मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म होने के साथ बेहद करीब है. हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और रुह लगाई है. दर्शकों की 7 मिनट लंबी तालियों की गड़गड़ाहट से मैं थैंकफुलनेस से भर गया हूं. मैं एक ही समय में बहुत एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं.'
The Cannes Premiere of Kennedy. The respect he's earned in international film circles is not recognized enough. (Video Credits: @hnagorii on IG)
by u/the-lit-lamp in BollyBlindsNGossip
सनी लियोन ने कहा
कान्स में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए सनी लियोन ने कहा, ''कैनेडी' के साथ कान्स में अपनी शुरूआत करने के लिए रोमांचित हूं. यह तमाम कलाकारों के लिए एक ख्वाब होता है, और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी प्राउड फील कर रही हूं. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि वर्ल्ड व्यूअर्स इसे कैसी मूवी मानते हैं.'
राहुल भट्ट ने कहा
इस बारे में राहुल भट्ट ने कहा, ''कैनेडी' हमारी मेहनत का फल है. फिल्म रोमांचक है, जो कि आपको बांधे रखती है. जब मैं अपनी टीम के साथ कान्स में दुनिया को हमारी फिल्म दिखा रहा था. तब मुझे गर्व महसूस हो रहा था. इसके लिए मैं सभी का खासकर अनुराग जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इसे मुम्किन बनाया.'
ऐसी है मूवी की स्टोरी
'कैनेडी (Kennedy)' एक अनिद्राग्रस्त पुलिस वाले की कहानी है. इस फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने दोस्त विक्रमादित्य मोटवानी, राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) और सनी लियोन (Sunny Leone) के साथ शामिल हुए. इनके अलावा, शारिक पटेल, रंजन सिंह, कबीर आहूजा, भूमिका तिवारी, नीरज जोशी और आशिमा अवस्थी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शामिल हुए. इस फिल्म को जी स्टूडियोज (Zee Studios) और गुड बैड फिल्म्स के रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने मिलकर बनाया है.
'मनी हाइस्ट' से लेकर 'इन्साइड मैन' तक ये रही बेस्ट वेबसीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)