Anurag Kashyap Anxiety: नुराग कश्यप बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर्स में से एक हैं. अनुराग न सिर्फ फिल्में डायरेक्ट करते हैं, बल्कि वे अदाकारी में भी माहिर हैं. अनुराग का नाम बॉलीवुड के उन शख्सियत में भी शामिल होता है, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इस दौरान अनुराग ने बताया कि बेटी की वजह से एंग्जाइटी का शिकार हो गए थे.
बेटी को धमकी मिलने से हुई एंग्जायटी
अनुराग कश्यप ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें एंग्जायटी होनी तब शुरू हुई थी, जब उनकी बेटी को धमकी आए थे. दरअसल, अनुराग कश्यप एक समय में बहुत बीमार हो गए थे. एक बाद एक उन्हें कई बीमारियों ने घेर लिया था. वे ढाई साल तक काफी बीमार रहे थे. उन्हें हार्टअत्त्च्क भी आया था और वे अस्थमा अटैक का भी शिकार हुए थे. अनुराग अपने एंग्जायटी के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "एंग्जायटी शुरू हुई थी, जब मेरी बेटी को थ्रेट्स आए थे. उसके बाद मैंने ऑनलाइन बोलना बंद किया. मेरी ड्रिंकिंग बढ़ गई. मैंने एक्सरसाइज करना बंद कर दिया".
'खुद को बिगाड़ता चला गया'
अपनी बात जारी रखते हुए अनुराग आगे कहते हैं, "मैं बाहर से खाना मंगाने लगा था. मेरे अंदर बहुत गुस्सा भरा रहता था. गुस्सा आपको खा जाता है. अपनी आदत खुद ही बिगाड़ता गया मैं". इसके बाद डायरेक्टर ने कहा कि इन सब चीजों का असर उनकी सेहत पर पड़ा. उन्हें दिल का दौरा और अस्थमा अटैक आया, जिसके बाद वे रिहेब गए. हालांकि रिहेब में रहने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ. बता दें कि पहले अनुराग कश्यप हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखते थे. कभी-कभार वे कुछ ऐसा कह देते थे, जो लोगों को पसंद नहीं आता था. उनकी इस आदत की वजह से उनकी बेटी को रेप की धमकी मिली थी, जिसके बाद अनुराग ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
Kartik Aaryan Gets Challan: बप्पा के दर्शन करने जा रहे 'शहज़ादे' का पुलिस ने काटा चालान, क्यों देना पड़ा कार्तिक आर्यन को फाइन?