अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म को आखिर मिली मंजूरी, 22 साल बाद होगी पर्दे पर रिलीज
Paanch To Release In Theaters: अनुराग कश्यप की पहली फिल्म ब्लैक फ्राइडे नहीं, बल्कि पांच थी. लेकिन फिल्म पर तब बैन लग गया था. अब 22 साल बाद फिल्म से बैन हटा दिया गया है और ये रिलीज के लिए तैयार है.
Paanch To Release In Theaters: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की सबसे विवादित और बैन हो चुकी फिल्म 'पांच' को आखिरकार सीबीएफसी ने हरी झंडी दिखा दी है. फिल्म को रिलीज की मंजूरी मिल गई है. 2002 में बनी फिल्म 'पांच' अब आखिरकार 22 साल बाद थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में टूटू शर्मा ने पांच को सीबीएफसी की तरफ से क्लियरेंस मिलने की गुड न्यूज दी. उन्होंने कहा- 'पांच अगले साल आ रही है. मेरी योजना इसे छह महीने के अंदर सिनेमाघरों में रिलीज करने की है. फिल्म पर बैन लगा दिया गया था और नेगेटिविटी थोड़ी खराब हो गई थी. इसे बहाल करने का प्रॉसेस शुरू हो चुका है. जैसे ही ये तैयार हो जाएगा, हम पांच रिलीज करेंगे.'
डिब्बाबंद हो गई थी 'पांच'
टूटू शर्मा ने आगे कहा- 'मुद्दों (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के साथ) का हल हो गया है. लेकिन फिर हमें कुछ और चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसीलिए, फिल्म डिब्बाबंद हो गई थी. साथ ही, अब री-रन का चलन भी यहां है. तो, कोई भी पांच की क्षमता को इमैजिन कर सकता है. ये बहुत एक्साइटेड साइन है. इसके अलावा, समय ऐसा है कि ऐसी फिल्में देखी जा रही हैं और उनके पास दर्शक भी हैं.'
क्यों बैन हुई थी 'पांच'?
बता दें कि अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पांच' 1976-77 में पुणे में जोशी-अभ्यंकर की सिलसिलेवार मर्डर्स पर बेस्ड है. इस फिल्म को सेंसिटिव सब्जेक्ट, अपमानजनक भाषा और हिंसा की वजह से सीबीएफसी ने बैन कर दिया था. इस फिल्म में के के लीड रोल में थे, वहीं आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य और तेजस्विनी कोलाहपुरे भी फिल्म का हिस्सा रहे. अब 22 साल बाद फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से मंजूरी मिल गई है और फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ का बेडरूम वीडियो वायरल, नेटिजन्स बोले- 'इन्हीं हरकतों के चलते शमी भाई ने छोड़ दिया'