अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की शादी में एक्स वाइफ कल्कि हुईं इमोशनल, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
Kalki Koechlin Post: अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ ने सोशल मीडिया पर आलिया को शादी की बधाई देते हुए एक बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है. कल्कि का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
Kalki Emotional Post: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शादी के बंधन में बंध चुकी है. आलिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी की है. आलिया और शेर की शादी 11 दिसंबर को बहुत ही धूमधाम से हुई है. आलिया और शेन की शादी में फैमिली के साथ कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि भी पहुंची थीं. आलिया और शेन की शादी से कल्कि की मस्ती करते हुए खूब वीडियो वायरल हुई थीं. अब आलिया और शेन के लिए कल्कि ने एक बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी है.
आलिया और शेन की शादी में कल्कि इमोशनल हो गईं. उन्होंने शादी के कुछ खास पलों की फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है. कल्कि का ये पोस्ट खूब वायरल भी हो रहा है.
कल्कि ने दी शादी की मुबारकबाद
कल्कि ने अपने पोस्ट में कई लेखकों की फेमस लाइनें लिखी हैं और उन्हें आशीर्वाद दिया है. कल्कि ने लिखा- 'मैंने सिर्फ बाकी लोगों को कहते सुना है तुम बच्चे हो.दो भटके हुए लोग दुनिया देखने निकले हैं, देखने के लिए बहुत सारी दुनिया है. अगर समंदर में आग लग जाए तो भी अपने दिल पर भरोसा रखो, चाहे तारे पीछे की ओर चलें, लेकिन प्यार से जियो. याद रखें समय गुलाब लाता है और जब तक आप कुछ नहीं करेंगे तब तक कुछ भी काम नहीं करेगा. डांस करने के लिए खुद को खोना. प्यार अधिकार का दावा नहीं करता, बल्कि आजादी देता है. आखिर में, हालांकि आपको यह महसूस नहीं हो सकता है, आप पहले से ही एक कदम आगे हैं. आप दोनों को दुनिया के सभी इश्क, प्यार और मोहब्बत की शुभकामनाएं.'
View this post on Instagram
आलिया ने किया कमेंट
कल्कि के इस पोस्ट पर आलिया और शेन दोनों ने ही कमेंट किया है. शेन ने लिखा- Aww ये बहुत प्यारा है थैंकयू. वहीं आलिया ने लिखा- लव यू ढेर सारा. कल्कि का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने फेरे लेते हुए भी एक वीडियो शेयर की है जिसमें सब दोनों को चियर करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pushpa 3 की टैगलाइन पर अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, फैंस को दे दी बड़ी हिंट