एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस ने पायल घोष द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं दूसरी तरफ अनुराग इन आरापों को ‘‘ निराधार’’ बता चुके हैं.
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अनुराग कश्यप विवादों में आए हैं. दरअसल अनुराग कश्यप फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों में से हैं जो न सिर्फ बॉलिवुड के मुद्दों पर बल्कि राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर करते हैं. उन्होंने कई मुद्दों पर पीएम मोदी और उनके सरकार की नीतियों की आलोचना की है. अनुराग सीएए के मुद्दे पर भी पीएम मोदी की तीखी आलोचना की थी.
फिल्म इंडस्ट्री में भी वह बड़े नामों से पंगा ले चुके हैं. साल 2010 में अनुराग ने अमिताभ पर निशाना साधा था. अनुराग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख शोनाली बोस की फिल्म 'चिटगांव' की रिलीज डेट आगे खिसकाने के लिए अमिताभ को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि अमिताभ ने ऐसा इसलिए किया ताकि उनके बेटे अभिषेक की फिल्म 'खेलें हम जी जान से' को फायदा मिले. बता दें 'चिटगांव' और 'खेलें हम जी जान से' दोनों एक ही एतिहासिक विषय पर बनी फिल्में थीं.
ऐसा कहा जाता है कि ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर और अनुराग के भाई अभिनव कश्यप दंबग-2 से हटा दिया गया था क्योंकि उनकी अरबाज खान से बहस हुई थी. अनुराग ने इस मुद्दे पर अपने भाई अभिनव का पक्ष लेते हुए अरबाज और सलमान खान पर निशाना साधा था. उन्होंने कई ट्वीट किए थे.
करण जौहर के पापुलर शो 'कॉफी विद करण' के बारे में भी एक बार कथित तौर पर अनुराग ने टिप्पणी की थी. अनुराग की टिप्पणी का जवाब करण जौहर ने भी दिया था. हालांकि बाद में दोनों के बीच मामला सुलझ गया था.
राम गोपाल वर्मा की साल 2007 में ‘आग' फिल्म आई थी जो कि फ्लॉप रही थी. उस वक्त अनुराग ने कहा था कि राम गोपाल वर्मा अपना आधार खो चुके हैं. अनुराग की इस टिप्पणी राम गोपाल वर्मा ने कुछ नहीं कहा था लेकिन बाद में जब अनुराग की 'बॉम्बे वेलवेट' फ्लॉप हुई तो राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर अनुराग की खिंचाई की थी.
यह भी पढ़ें:
बड़ी खबर: दीपिका पादुकोण 25 को और श्रद्धा कपूर-सारा अली खान 26 सितंबर को NCB के सामने पेश होंगी