कामेडियन कुणाल कामरा को लेकर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्होंने इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में सवार नहीं होने का फैसला किया है. इसके बजाय वह विस्तारा एयरलाइंस से सफर करेंगे. इसके साथ ही कश्यप ने कहा कि एक कलाकार में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वह अधिकारों के बारे में बात कर सके.


अनुरान कश्यप ने हाल ही में ट्वीट किया, "नो इंडिगो....कुणाल कामरा के साथ एकजुटता... अब विस्तारा से होगा हवाई सफर."


पिछले सप्ताह इंडिगो एयरलाइंस ने पत्रकार को उड़ान के दौरान कथित रूप से परेशान करने पर कामरा पर छह महीने के लिए एयरलाइंस के विमानों में सफर करने से प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी. स्पाइस जेट, गोएयर और एयर इंडिया ने भी कामरा के खिलाफ ऐसा ही प्रतिबंध लगा दिया लेकिन कोई समयावधि नहीं बतायी.





कामरा ने इस मामले में एक फरवरी को एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा था. उधर कोलकाता में फिल्मकार अनुराग कश्यप ने 5वें दमदम अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा कि एक रचनात्मक व्यक्ति को सामाजिक रूप से सजग होना चाहिए.


उन्होंने कहा, "एक कलाकार में अपने अधिकारों के बारे में बात करने की हिम्मत होनी चाहिए. वह समाज का आईना है, वह समाज की चेतना है." पिछले माह, कश्यप जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में मुंबई में एक रैली में शामिल हुए थे.


अक्सर अपने बयानों के लिए आलोचना का शिकार होने वाले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कहा, "एक कलाकार को सबको खुश रखने वाले बयान देने के बजाय, सच बोलना चाहिए."


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड