नई दिल्ली: रोमांचक मैच के बाद कल इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ये मैच ऐतिहासिक रहा. 241 रनों के साथ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच टाई हुआ, उसके बाद चैम्पियन का फैसला सुपर ओवर से होना था लेकिन सुपर ओवर भी टाई रहा जिसमें दोनों टीमों ने 15 रन बनाए. ऐसे में आईसीसी के नियमानुसार इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर चैम्पियन घोषित किया गया. इस मैच के बाद आईसीसी के इस बाउंड्री वाले नियम की खूब आलोचना हो रही है. बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी आईसीसी के इस नियम पर सवाल उठाए हैं. अनुराग कश्यप ने पूछा है कि बाउंड्री की जगह विकेट के आधार पर ऐसे फैसले क्यों नहीं लिए जाते.
अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ''बेवकूफाना नियम की वजह से इंग्लैंड विजेता बना. असली विजेता तो न्यूजीलैंड की टीम है. बाउंड्री की वजह एक और सुपरओवर होना चाहिए था.'' उन्होंने आगे लिखा कि अगर कोई देश बाउंड्री के आधार पर मैच जीत सकती है तो फिर कम विकेट के आधार पर कोई टीम मैच क्यों नहीं जीत सकती. आईसीसी आपका ये नियम गलत है.'' उन्होंने आगे आईसीसी से पूछा कि एक सुपरओवर 50 ओवर से ज्यादा महत्वपूर्ण कैसे हो सकता है.
आगे उन्होंने लिखा, ''सच कहूं तो क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल बन चुका है और यहां विकेट से कोई फर्क नहीं पड़ता. विकेट के साथ यहां निचली जाति (Lower Caste) की तरह व्यवहार हो रहा है. अगर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में समानता होती तो आज न्यूजीलैंड की टीम विजेता होती.''
आपको बता दें कि अगर विकेट के आधार पर मैच का फैसला तो फिर न्यूज़ीलैंड की टीम विश्व क्रिकेट की नई चैम्पियन टीम होती. क्योंकि इस मुकाबले में 50 ओवर के खेल में जहां न्यूज़ीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 241 रन तो बनाए लेकिन उसके 10 विकेट गिर चुके थे.
VIDEO: सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद जानिए कैसे चैंपियन बना इंग्लैंड ? World Cup 2019