Anurag Kashyap On Animal Controversy: संदीप रेड्डी वांगा की वॉयलेंट फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. लेकिन रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक बहस छिड़ गई है.


'एनिमल' कॉन्ट्रोवर्सी पर अनुराग कश्यप का बयान
कई लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई, तो कई ऐसे लोग भी हैं, जो रणबीर कपूर की  फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, उनका मानना है कि फिल्म में कुछ ज्यादा ही वॉयलेंस दिखाया गया है. वहीं एनिमल को लेकर हो रहे इस डिबेट में अब अनुराग कश्यप पर कूद पड़े हैं. हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म मेकर ने 'एनिमल' के बारे में बात करते हुए इसका समर्थन किया है.



कहा- 'इस देश में लोग फिल्मों से जल्दी नाराज हो जाते हैं'
उन्होंने कहा कि 'मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है. मैं अभी मारुकेश से लौटा हूं. लेकिन मैं एनिमल कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अच्छे से वाकिफ है. मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर कैसी चर्चा हो रही है. मुझे ये लगता है कि किसी को भी फिल्ममेकर को ये बताने का अधिकार नहीं कि उसे कैसी फिल्में बनानी चाहिए और कैसी नहीं.


वे आगे कहते हैं 'इस देश के लोग बहुत जल्दी फिल्मों से ऑफंड हो जाते हैं. वो मेरी फिल्मों से भी हो जाते हैं. लेकिन मैं पढे-लिखे लोगों से ये उम्मीद करता हूं कि वो झट से ऑफंड ना हों. यह चर्चा 'कबीर सिंह' के दौरान भी हुई थी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो महज चार दिनों के अंदर फिल्म ने 210.36 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. 


ये भी पढ़ें: 'हार्ट अटैक नहीं, लिवर डैमेज है...' CID के दया ने बताई Dinesh Phadnis की कैसी है हालत, एक्टर की कंडीशन को बताया 'क्रिटिकल'