‘सेक्रेड गेम्स’: राहुल गांधी के बयान पर बंटा बॉलीवुड, कश्यप ने सराहा तो मधुर ने याद दिलाया ‘इंदु सरकार’ का दौर
अनुराग कश्यप ने अपने वेब शो 'सेक्रेड गेम्स' के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान की प्रशंसा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकार है.
![‘सेक्रेड गेम्स’: राहुल गांधी के बयान पर बंटा बॉलीवुड, कश्यप ने सराहा तो मधुर ने याद दिलाया ‘इंदु सरकार’ का दौर Anurag kashyap praises Rahul Gandhi in sacred games controversies, Madhur Bhandarkar remembers indu sarkar ‘सेक्रेड गेम्स’: राहुल गांधी के बयान पर बंटा बॉलीवुड, कश्यप ने सराहा तो मधुर ने याद दिलाया ‘इंदु सरकार’ का दौर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/10173844/sacred-games.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपने वेब शो 'सेक्रेड गेम्स' के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान की प्रशंसा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकार है. अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले 'रिलायंस एंटरटेनमेंट' के 'फैंटम फिल्म्स' की वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जुड़े कुछ संवादों को हटाने के संबंध में इसके खिलाफ कानूनी याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि इनमें राजीव गांधी का अपमान किया गया है.
'सेक्रेड गेम्स' पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नियंत्रण होना चाहिए. मेरा मानना है कि यह स्वतंत्रता मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार है."
That’s a yay ... https://t.co/umv05MLJXc
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 14, 2018
उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी देश की सेवा के लिए जिए और मर गए. एक काल्पनिक वेब सीरीज़ के किरदार के विचार इस सच को कभी नहीं बदल सकते." वेब सीरीज़ को विक्रमादित्य मोटवानी के साथ निर्देशित कर रहे अनुराग कश्यप ने इस पर राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि यह हुई बात.
सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपने विचार रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, "यह प्रभावित करता है कि राहुल गांधी जैसे मुख्यधारा के राजनेता सेंसरशिप और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर स्पष्ट और प्रगतिशील विचार रखते हैं. इसके अलावा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के बड़े लक्ष्यों के लिए निजी मामलों को किनारे रखने की उनकी क्षमता उन्हें दयालु और परिपक्व बताती है."
पटकथा लेखत कनिका ढिल्लन ने भी राहुल की सराहना की और इसे परिपक्व व रचनात्मक आजादी के पक्ष में बताया.
लेकिन, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर को राहुल गांधी के बयान में अंतर्विरोध नजर आया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रिय राहुल गांधीजी, मेरा यह उस समय का अनुभव है जब आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरी फिल्म 'इंदु सरकार' के समय मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नियंत्रण करने का प्रयास किया था. कई शहरों से लेकर पांच सितारा होटलों और सेंसर बोर्ड के कार्यालय तक मेरा पीछा किया गया. मैंने आपका सहयोग मांगा था, लेकिन आपने ऐसा कुछ नहीं किया."
Dear @RahulGandhi ji here is a compilation of the harrowing experience I had when ur party workers tried to police & control my FOE during my film #InduSarkar I was hounded at various cities to 5 star hotel to the censor board office. I requested 4 ur support but u didn't. pic.twitter.com/1y93DgVOXm
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 15, 2018
भंडारकर की 'इंदू सरकार' को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी को नकारात्मक बताया गया था.
विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित वेब सीरीज़ में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल के साथ-साथ बोफोर्स घोटाला और शाहबानो मामले का उल्लेख किया गया है. इन्हीं मामलों ने राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में तूफान ला दिया था.
फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों, दर्शकों और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने इस शो का समर्थन किया है. इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, "मानदंड तय हो गया है. 'सेक्रेड गेम्स' इस सीजन का बेस्ट डिजिटल कंटेंट है. बेहतरीन लेखन, संपादन और ऐसे ही अच्छे से पर्दे पर उतारा गया. अपराध पर आधारित यह सीरीज़ आपको चौंका देगी और आप इसका अगला सीजन बुक करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. शाबाश."
आपको बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स' में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान ने भी इस विवाद पर अपनी राय रखी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “अगर आप किसी दूसरी जाति के शख्स को डेट करते हैं तो भारत के कुछ हिस्सों में आपको कुछ लोग जान से मार सकते हैं. यह वैसा ही है.” सैफ इस वक्त लंदन में हैं. उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता की आप भारत में अपने सरकार की कितनी आलोचना कर सकते हैं, हो सकता है कोई आपकी जान ले ले.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)