कभी 6 रुपये देकर फुटपाथ पर सोते थे Anurag Kashyap, इस वजह से पत्नी ने भी डायरेक्टर को घर से निकाल दिया था
Anurag Kashyap : अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि शराब की लत की वजह से उनकी एक्स वाइफ ने उन्हें एक बार घर से निकाल दिया था.
![कभी 6 रुपये देकर फुटपाथ पर सोते थे Anurag Kashyap, इस वजह से पत्नी ने भी डायरेक्टर को घर से निकाल दिया था Anurag Kashyap recalls he used to sleep on footpath paying 6 rupees in his struggling days ex wife also threw him out of the house कभी 6 रुपये देकर फुटपाथ पर सोते थे Anurag Kashyap, इस वजह से पत्नी ने भी डायरेक्टर को घर से निकाल दिया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/3024612b52dfbe732e7d1b59508a14c61675310301234209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anurag Kashyap On Struggle Days : बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ (Almost Pyaar With DJ Mohabbat) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी गई थी जिसमें बी टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. अलाया एफ स्टारर ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इन सबके बीच अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने पास्ट के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
अनुराग को पत्नी ने घर से निकाल दिया था
Mashable India के द बॉम्बे जर्नी सीरीज में कश्यप ने अपने स्ट्रगल के दिनों के कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उन्हें शराब की लत लग गई थी तो उनकी पर्सनल लाइफ में चीजें काफी खराब हो हई थी. अनुराग ने खुलासा किया कि शराब की लत की वजह से एक बार उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज ने उन्हें घर से भी निकाल दिया था. उस समय उनकी बेटी आलिया चार साल की थी. अनुराग ने कहा कि वह डिप्रेशन में थे और अपने करियर को लेकर स्ट्रग्ल कर रहे थे और इसी वजह से वे शराबी बन गए.
View this post on Instagram
क्यों अनुराग कश्यप को लग गई थी शराब की लत
उन्होंने कहा, “पांच रुक गई थी, ब्लैक फ्राइडे ठप हो गई था. ऑल्विन कालीचरण को बंद कर दिया गया था, एक और फिल्म जिसके बारे में कोई नहीं जानता था, को रोक दिया गया था. मुझे तेरे नाम (2003) और कांटे (2002) से बाहर कर दिया गया था. मैं पी रहा था और मैं ये सारी लड़ाईयां लड़ रहा था. मैंने जिन प्रोजेक्ट को लिखा था और जिनका मैं हिस्सा था, उनसे मुझे निकाल दिया गया था. वह एक बहुत बुरा दौर था, और यह इंडस्ट्री के साथ, सिस्टम के साथ, गुस्से में जमा हो गया.” उन्होंने आगे कहा, "मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और शराब पीने लगा था. मैंन डेढ़ साल तक जमकर शराब पी. मेरी शराब की लत से परेशान होकर एक्स वाइफ आरती ने मुझे घर से निकाल दिया था.
6 रुपये देकर फुटपाथ पर सोते थे अनुराग
अनुराग कश्यप ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए ये भी बताया कि वे मुबई के जुहू सर्कल पर एक गार्डन में सोया करते थे. कई बार उन्हें भगा दिया जाता था और फिर वे वरसोवा लिंक रोड के फुटपाथ पर सोने के लिए आ जाते थे. वहां लाइन से लोग सोते थे और इसके लिए 6 रुपये लेने पड़ते थे.
अनुराग कश्यप को ‘देव डी’ से मिला फेम
अनुराग कश्यप को साल 2009 में ‘देव डी’ की कमर्शियल और क्रिटिकल सक्सेस के बाद फेम मिला था. अनुराग की आखिरी फिल्म तापसी पन्नू स्टारर ‘दोबारा’ थी. अब वह ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की रिलीज़ के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में अलाया एफ और करण मेहता लीड रोल में हैं. फिल्म में विक्की कौशल भी एक स्पेशल कैमियो मे है. ये फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)