Nawazuddin Siddiqui Struggle: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बड़े स्टार हैं. हालांकि, इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. उन्होंने शुरुआती दिनों में फिल्मों में कई छोटे-मोटे रोल्स किए हैं. वो सरफरोश, शूल, जंगल जैसी फिल्मों में दिखें.


अनुराग कश्यप ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपनी मुलाकात को लेकर बात की. Rkz Theatre & Films Group ने इंटरव्यू पोस्ट किया, जहां अनुराग ने नवाजुद्दीन संग अपनी मुलाकात के बारे में बात की. 


ऐसे हुई थी नवाजुद्दीन से मुलाकात


अनुराग ने बताया, 'राजपाल यादव नाम के एक बेहतरीन एक्टर थे तो मुंबई आए थे. लेकिन वो थक-हार कर और डिप्रेस होकर शहर छोड़कर जा रहे थे. ब्लैक फ्राइडे में अशरफ उलहक नाम के एक एक्टर थे, जिनका अब निधन हो चुका है. उन्होंने मुझसे कहा कि क्या आप राजपाल यादव से बात कर सकते हो और उन्हें उम्मीद दे सकते हो. तो हम उनसे रेलवे स्टेशन पर मिले और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनका सूटकेस पकड़ा हुआ था. इस तरह मेरी उनसे मुलाकात हुई.'


नवाजुद्दीन ने निभाया था वेटर का रोल


अनुराग कश्यप ने याद किया कि कैसे उन्होंने राजपाल यादव को बताया कि वो फिल्म शूल के लिए कास्टिंग कर रहे हैं और उनके लिए एक रोल है. राजपाल यादव ने वो एक सीन वाले रोल के लिए हां कर दी थी. वो कुली के रोल में थे.


अनुराग ने कहा- वहां से उनके करियर की शुरुआत हुई. नवाज भी वहां थे तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे भी कोई रोल मिल सकता है? मैंने उससे कहा कि अब कोई रोल नहीं बचा है लेकिन मैं तुम्हें कहीं और रख लूं. तो नवाज ने कहा कि मेरे पास खाने के भी पैसे नहीं है. मैं कुछ भी कर लूंगा. तो शूल में फिर नवाज को मनोज और रवीना के साथ एक सीन में वेटर का रोल दिया गया. उस वक्त नवाज बहुत पतले थे. सब वहीं से शुरू हुआ.


ये भी पढ़ें- Honeymoon Photographer Review: सीरीज देखकर शादी की फोटो नहीं खिंचवाएंगे, आशा नेगी की एक्टिंग ही इकलौती आशा