Anurag Kashyap On Salman Khan Tere Naam: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की पॉपुलर फिल्मों की बात की जाए तो उसमें साल 2003 में रिलीज हुई 'तेरे नाम' (Tere Naam) का फिल्म का नाम जरूर शामिल होगा. इस फिल्म में सलमान के जरिए निभाए गए राधे मोहन के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने फिल्म 'तेरे नाम' को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि आखिर किस वजह से उन्हें बतौर डायरेक्टर सलमान की इस फिल्म बाहर किया गया था. 


इस वजह से अनुराग कश्यप के हाथ से निकली 'तेरे नाम'


अनुराग कश्यप किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. आए दिन किसी न किसी मसले को लेकर अनुराग कश्यप का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है. हाल ही में अनुराग कश्यप ने अनफिल्टर्ड बाई समदीश को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान अनुराग कश्यप ने बताया है कि- 'मुझे एक फिल्म से इसलिए बाहर निकाल दिया गया था, क्योंकि मैंने एक्टर को चेस्ट को वैक्स करने को मना कर दिया था. फिल्म का नाम पूछे जाने पर अनुराग कश्यप ने बताया है कि वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम थी.


अनुराग ने बताया कि ये फिल्म मथुरा-आगरा के एक लड़के की लव स्टोरी को दिखाती है और उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में मर्द चेस्ट पर से बाल नहीं हटाते हैं. मेरा ये आईडिया सलमान खान और फिल्म निर्माताओं को पसंद नहीं आया और इस वजह से बतौर डायरेक्टर ये फिल्म मेरे हाथ से निकल कर सतीश कौशिक के हाथों चली गई.'


'तेरे नाम' सलमान की शानदार फिल्म


डायरेक्टर सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'तेरे नाम' ने उस समय सनसनी मचा दी थी. सलमान खान का राधे का किरदार आज भी लोगों के जहन में मौजूद है. खासतौर पर 'तेरे नाम' (Tere Naam) में सलमान खान की आईकॉनिक हेयर स्टाइल को क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोला था. लोगों को राधे मोहन और निर्झरा (भूमिका चावला) की ये अनोखी प्रेम कहानी काफी ज्यादा पसंद आई थी. 


यह भी पढ़ें- Shiamak Davar ने SRK और सलमान खान के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- 'एक फ्रेम में 3 लीजेंड'