बेटी आलिया की शादी के खर्चे उठाने के लिए Anurag Kashyap ने किया ज्यादा काम, बोले- अब शांति मिली
Anurag Kashyap News: अनुराग कश्यप ने बताया कि वो बेटी की शादी के लिए ज्यादा फिल्में कर रहे थे. क्योंकि वो एक फैंसी शादी अफॉर्ड नहीं कर सकते थे.
Anurag Kashyap News: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने Shane Gregoire संग शादी की. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. अनुराग ने बताया था कि इस शादी का बजट उनकी किसी छोटी फिल्म के बराबर था. अब अनुराग ने बताया कि उन्होंने शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए ज्यादा काम किया.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- शादी की कॉस्ट कवर करने के लिए उन्होंने एक्टिंग जॉब लिए. उन्होंने ये स्वीकार किया कि एक इंडियन फिल्ममेकर के तौर पर इस तरह की एक्सपेंसिव शादी का खर्चा उठाना आसान नहीं था. अनुराग ने कहा कि अब जब शादी हो गई है तो वो शांत फील कर रहे हैं.
डायरेक्शन से ब्रेक लेना चाहते हैं अनुराग कश्यप
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में उन्होंने अपने 2025 के प्लान्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो सेल्फ केयर और पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करेंगे. उन्होंने खुलासा किया कि वो निर्देशन से ब्रेक लेना चाहते हैं और वो आराम, खुद पर फोकस और फिल्मों का आनंद लेने पर ध्यान देना चाहते हैं.
अनुराग ने कहा कि पिछला साल उनकी बेटी की शादी, फिल्ममेकिंग और एक्टिंग से भरा हुआ था.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखें अनुराग कश्यप
वर्क फ्रंट पर अनुराग कश्यप ने कुत्ते, हड्डी, महाराजा बेड कॉप, Rifle Club जैसी फिल्में की हैं. उनकी फिल्म महाराजा को काफी पसंद किया गया था. विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे. अब वो Viduthalai Part 2 और वन 2 वन में नजर आएंगे. डायरेक्शन की बात करें तो उन्होंने 2023 में Almost Pyaar with DJ Mohabbat और Kennedy को डायरेक्ट किया था. 2024 में उन्होंने कोई भी फिल्म डायरेक्ट नहीं की. उनका फोकस एक्टिंग पर था.
ये भी पढ़ें- इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनने वाली हैं मां? New Year पोस्ट में दिखाई प्रेग्नेंसी किट की झलक