शाहरुख-सलमान जैसे सितारों के साथ इस वजह से काम नहीं करते हैं Anurag Kashyap, किया खुलासा
Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने कभी बड़े स्टार्स के साथ काम नहीं किया है. इसके पीछे की वजह का अब अनुराग ने खुलासा किया है.
![शाहरुख-सलमान जैसे सितारों के साथ इस वजह से काम नहीं करते हैं Anurag Kashyap, किया खुलासा anurag kashyap reveals why he never attempted to work with big stars like Shah Rukh Khan Salman Khan शाहरुख-सलमान जैसे सितारों के साथ इस वजह से काम नहीं करते हैं Anurag Kashyap, किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/965bbecbb15e6c30c13a2f7a01e54a611694570795462355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anurag Kashyap On Working With Big Stars: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. अनुराग कश्यप ने फिल्म पांच (Paanch) से डायरेक्शन में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर, दोबारा, ब्लैक फ्राइडे, मनमर्जियां, मसान जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की हैं. अनुराग ने कई सेलेब्स के साथ काम किया है लेकिन कभी उन्होंने बड़े स्टार्स के साथ काम नहीं किया है. इस पर अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है.
अनुराग कश्यप ने पूजा तलवार से खास बातचीत में बताया कि क्यों उन्होंने कभी बड़े स्टार्स के साथ काम करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा- मैं यहां फिल्म बनाने आया हूं, एक समय था जब बड़े स्टार्स के साथ काम करना चाहता था. हर कोई कहता था कि तुम बिना स्टार्स के साथ ये कर रहे हो सोचों स्टार्स के साथ काम करोगे तो कैसा होगा. उस समय सब मुड़कर स्लाइड शुरू हो जाती है.
मेरी फिल्में कैंसिल हो जाती है
अनुराग ने आगे एक्टर्स के फैनबेस के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे नहीं पता ये कैसे किया जाए. अगर आप स्टार्स के साथ काम करते हुए उनके फैनबेस का ध्यान नहीं रखते हैं तो वह आपको कैंसिल कर देते हैं. मेरी फिल्में कैंसिल हो जाती हैं क्योंकि मैं अपनी खुद की फिल्म बना रहा होता हूं. मैं किसी के दोस्त या फैनबेस को पूरा नहीं करता हूं.
अनुराग ने आगे कहा- दूसरे देशों में ऐसा कुछ नहीं होता है. तो, वहां आपके पास अधिक आजादी होती है और एक्टर्स भी आसपास खेलते हैं. हम यहां हीरो को पूजते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी में नजर आए हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी. जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)