Anurag Kashyap On Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. गदर 2 इस साल की अब तक की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म है. गदर 2 ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने गदर 2 की खूब तारीफ की है और उन्होंने बताया है कि क्यों गदर 2 सक्सेसफुल हुई. अनुराग कश्यप आजकल हाल ही में रिलीज हुई फिल्में देख रहे हैं और उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं.
अनुराग कश्यप ने अभी तक गदर 2 देखी नहीं है लेकिन उन्होंने बताया है कि गदर 2 इतनी बड़ी हिट फिल्म क्यों बनी है. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने इस बारे में बातचीत की है.
गदर 2 क्यों हुई हिट
अनुराग कश्यप ने बताया कि गदर 2 की मार्केटिंग गदर 1 की थी. लोगों को पुरानी फिल्म की यादें ताजा कराई गईं. उस साल आमिर खान की लगान और दिल चाहता है रिलीज हुई थीं. फिर भी गदर हिट साबित हुई थी.
अभी तक नहीं देखी ओएमजी 2
अनुराग कश्यप ने कहा कि मुझे मेलबर्न में घूमर देखने का मौका मिला था लेकिन मैंने गदर 2 और ओएमजी 2 नहीं देखी है. मैंने ड्रीम गर्ल 2 भी नहीं देखी है. मैं बिजी हूं और जैसे ही टाइम मिलेगा मैं देखना जाउंगा.
अनुराग कश्यप ने आगे कहा- मुझे इस बात की खुशी है कि ओएमजी 2 और गदर 2 दोनों के फिल्म निर्माताओं ने इसे समुदायों के बीच दरार या विभाजन पैदा करने के अवसर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया. आज कई फिल्मों और अवसरवादियों के साथ यही होता है. ये मेनस्ट्रीम फिल्ममेकिंग की जिम्मेदारी है. इसने किसी भी तरह की घृणा लोगों के बीच पैदा नहीं की.
गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं.