सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड दो गुटों में बंटी नजर आ रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स इसे सोशल मीडिया पर उजागर करते हुए आपस में विवाद कर रहे हैं तो कुछ दूसरों पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.


कंगना रनौत, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर के बीच ट्विटर पर वाक् युद्ध सबने देखा. इसके बाद अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी के बीच भी ट्विटर पर वाक् युद्ध हुआ. अब अनुराग कश्यप ने टाइगर श्रॉफ को लेकर एक ट्वीट किया और वह उन पर भारी पड़ गया.


अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने डायरेक्टर को फटकार लगाई, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी. दरअसल, अनुराग कश्यप ने टाइगर और तैमूर अली खान का एक कोलाज शेयर किया था. इस कोलाज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह नेपोटिज्म मीडिया के द्वारा है..? क्यों?? क्योंकि ऑडियंस यही देखना चाहती है.. इसलिए क्या ऑडियंस के द्वारा नेपोटिज्म है?" इस तरह के कैप्शन के साथ बेटे की फोटो देख आयशा श्रॉफ भड़क गईं.


यहां देखिए अनुराग कश्यप का ट्वीट और आयशा श्रॉफ रिएक्शन





आयशा ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मेरे बच्चे (टाइगर श्रॉफ) को इसमें शामिल मत करो. वह यहां, पूरी तरह से अपनी मेहनत से आया है." अनुराग को तुरंत एहसास हुआ कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है. उन्होंने आयशा के ट्वीट पर रिप्लाई किया और लिखा, "मैं आपसे माफी मांगता हूं आयशा. मेरे मतलब था कि मीडिया 'तैमूर' को किस तरह दिखाती है. आपको तकलीफ देने के लिए माफी मांगता हूं."


यहां देखिए अनुराग ने मांगी माफी-





अनुराग के माफी मांगने वाल ट्वीट पर कंगना रनौत टीम ने उन्हें आड़े हाथ लिया और ट्वीट कर लिखा,"अनुराग कश्यप क्या कंगना या सुशांत के पैरेंट्स से माफी मांगेंगे. नहीं, लेकिन वह टाइगर के पैरेंट्स माफी मांग लेंगे. डबल स्टैंडर्ड."


यहां देखिए कंगना रनौत टीम का ट्वीट-





सुशांत सिंह खुदकुशी मामले में धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ अपूर्व मेहता से आज होगी पूछताछ