नई दिल्ली: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी के उस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने पिता से खुद को और अपने पति अजितेश की जान को खतरा बता रही है. अनुराग कश्यप ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से लड़की की मदद करने की अपील भी की है.


ट्विटर पर वीडियो के साथ अनुराग कश्यप ने लिखा, “ये लड़की.. बरेली के विधायक की बेटी है, जहां हमने मुक्केबाज़ (अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म) की शूटिंग की थी. परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ शादी की है, जिसके बाद उसे अपनी जान जाने का डर है. इस वीडियो को देखिए. किसी को तो उस शख्स (पिता) के खिलाफ कदम उठाने ही चाहिए और लड़की और उसके पति की रक्षा करनी चाहिए.”





क्या है मामला?
दरअसल उत्तर प्रेदश के बरेली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर एक दलित लड़के से शादी की है. लड़की का कहना है कि घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ दलित लड़के से शादी करने की वजह से उसके एमएलए पिता से उसे और उसके पति को जान का खतरा है. साक्षी के दो वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वो अपने पिता राजेश मिश्रा और पिता के करीबियों से खुद और अपने पति को खतरा बता रही है.


इस बीच साक्षी ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में एक अर्ज़ी दाखिल की है, जिसमें उन्होंने खुद के लिए सुरक्षा की मांग की. हालांकि कोर्ट ने साक्षी और उसके पति को तत्काल कोई राहत नहीं दी है और उन्हें 15 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.


पिता ने धमकी की बात से किया इंकार
साक्षी के विधायक पिता राजेश मिश्रा ने अपनी बेटी के आरोपों को नकार दिया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक ने कहा, “मेरे खिलाफ जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है वो सब गलत है. मैंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. मेरी बेटी बालिग है और उसे निर्णय लेने का अधिकार है. मैंने किसी को जान से मारने की धमकी नहीं दी है, न ही मेरे परिवार के किसी व्यक्ति ने दी है. मैं और मेरा परिवार अपने काम में व्यस्त है, मैं अपनी विधानसभा में जनता का कार्य कर रहा हूं.”