Jawaharlal Nehru University: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार देर शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची और छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. दीपिका के इस स्टैंड को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. इतना ही नहीं #IStandwithDeepika ट्वीटर पर वर्ल्डवाइड तीसरे नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है सात ही भारत में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनिया भर में फैंस दीपिका के सपोर्ट में उतर आए हैं.


दीपिका के जेएनयू पहुंचने के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "वाह दीपिका पादुकोण". स्वरा भास्कर समाजिक मुद्दों को लेकर अपने बेबाक राय के चलते सुर्खियों में रहती हैं. स्वरा ट्विटर पर लगातार एक्टिव है और ट्रोल से लेकर कई ट्वीट के बेबाक जवाब दे रही हैं.





इसके साथ ही फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने भी दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में ट्वीट किया. अनुभव सिन्हा ने लिखा, "मैं कहता हूं महिलाएं बहुत मजबूत होती हैं. हमें उनका आदर करना चाहिए."





सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक जेनएयू हिंसा का कड़ा विरोध कर रहे फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, "महिलाएं हमेशा से सबसे मजबूत थीं, हैं और रहेंगी. जो कोई भी हिंसा के खिलाफ है वो बुकमायशो पर जाकर छपाक का टिकट बुक करे. हमारा मौन बयान करें जो सबसे जोर से होगा."





आपको बता दें कि आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन को लेकर इस वक्त दिल्ली में हैं. उनकी फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में मंगलवार देर शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची और छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. दीपिका कुछ देर तक वहां चुपचाप खड़ी रहीं, लेकिन उन्होंने प्रदर्शन में किसी से बात नहीं की और वापस लौट गईं. इससे पहले मुंबई में कार्टर रोड पर काफी सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू हिंसा के खिलाफ प्रोटेस्ट किया था.


Boycottchhapaak सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, आज शाम JNU पहुंची थीं दीपिका