Anurag Kashyap On His Relationship With Daughter: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म उनके मिजाज के बिल्कुल विपरीत एक लव स्टोरी है. फिल्म में अनुराग टीनएजर्स की जिंदगी में होने वाले लव कॉम्प्लीकेशंस को सुलझाते नजर आएंगे. हालांकि निर्देशक का कहना है कि उन्होंने ये फिल्म किसी और मंशा से बनाई है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस फिल्म और अपनी बेटी आलिया कश्यप के साथ पिता और बेटी के रिश्ते पर खुलकर बात की.
बेटी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोले अनुराग
आजतक को दिए अपने एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया कश्यप के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया, 'एक दिन मेरी बेटी आकर मुझसे कहती है कि पापा आप बहुत गिल्ट के साथ जी रहे हैं, आपके पेरेंट्स ने उधार मांगकर आपके एजुकेशन पर खर्च किया है, जबकि आपको फिल्म बनानी थी. आप उन्हें अपनी चीजें एक्स्प्लेन करना चाहते थे. वो आपका स्ट्रगल था. उसे प्रूव करने के लिए आप इंडस्ट्री में जल्द से जल्द नाम कमाकर पैसे बनाना चाहते थे. मेरी बेटी अब कॉलेज ड्रॉपआउट हो गई है. मैंने चिंता में पूछा कि बेटा अब तुम क्या करोगी? वो कहती है, क्या करोगी मतलब, कॉलेज ड्रॉपआउट ही तो हुई हूं. वो मेरी चिंता है ही नहीं. मेरा स्ट्रगल तो यही है कि मैं खुद की तलाश में हूं. मैं आपको समझाने की कोशिश कर रही हूं कि मैं यूट्यूब में खुश हूं. आपको इस बात से खुश होना चाहिए कि मैं खुश हूं. आपको संतुष्ट होना चाहिए कि मैं सुरक्षित हूं. आप मेरी जिंदगी को अपने हाथ में लेने की कोशिश क्यों कर रहे हैं.'
क्या अनुराग कश्यप हो गए हैं कूल डैड
कूल डैड के टैग पर निर्देशक कहते हैं, 'जब लोग आकर मुझसे कहते हैं न कि तुम्हारी बेटी का वीडियो यूट्यूब पर देखा. तुम तो बड़े कूल डैड हो. मैं कूल डैड बन गया हूं, क्योंकि मेरी बेटी ने मुझे बदला है. मैं वही लड़का हूं, जो 18 साल में कॉलेज के दौरान एक लड़की को सिगरेट पीता देख कहता था कि लड़कियों को सिगरेट नहीं पीनी चाहिए. मैं ऐसा था. मुझे ऐसा बनने में काफी समय लगा है. आपकी जिंदगी में ऐसे लोग होने जरूरी हैं, जो आपको बदलें. जो आपकी चीजें पॉइंट ऑउट करें. बेटियां जिस तरह बाप को कॉलआउट करती हैं, वो कोई और नहीं कर सकता. मेरी बेटी मुझे हर बात पर टोकती है.'
बता दें, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Alia Kashyap) यूट्यूब पर अपना डिजिटल डेब्यू काफी पहले कर चुकी हैं. अपनी वीडियो को लेकर कई बार वो ट्रोल हो चुकी हैं. आलिया का फिलहाल बॉलीवुड में कदम रखने का कोई इरादा नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Chhatriwali: ओटीटी पर 'छत्तरीवाली' ने मचाया धमाल, ट्रेंडिंग में नंबर वन बनी रकुल प्रीत की फिल्म