'कितने रीमेक बनाने पड़ेंगे', बेटी आलिया की शादी को लेकर Anurag Kashyap को सताई पैसों की चिंता! किया मजेदार पोस्ट
Anurag Kashyap On Aaliyah Kashyap Engagement: बेटी आलिया कश्यप की सगाई के बाद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है.
!['कितने रीमेक बनाने पड़ेंगे', बेटी आलिया की शादी को लेकर Anurag Kashyap को सताई पैसों की चिंता! किया मजेदार पोस्ट Anurag Kashyap teased daughter Aaliyah Kashyap after her engagement says he will have to make several remakes to pay for wedding 'कितने रीमेक बनाने पड़ेंगे', बेटी आलिया की शादी को लेकर Anurag Kashyap को सताई पैसों की चिंता! किया मजेदार पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/b6a8fe4b0b1f60707c53f6d2441c54781684673973944612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anurag Kashyap On Aaliyah Kashyap Engagement: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने 20 मई को बॉयफ्रेंड Shane Gregoire के साथ सगाई कर ली है. आलिया ने खुद ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेन के साथ फोटोज़ पोस्ट करते हुए फैंस को दी है. इस बीच अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बेटी आलिया की टांग खींची है और ये भी कहा कि उन्हें अब अपनी बेटी की शादी में पैसे खर्च करने के लिए कई सारी फिल्मों के रीमेक बनाने पड़ेंगे.
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट पहने हुए काउच पर बैठकर अनुराग अपना मोबाइल चलाते हुए दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
अनुराग ने बेटी की शादी को लेकर किया मजेदार पोस्ट
अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनुराग कश्यप ने कैप्शन में लिखा, '@cinemakasam ये बोलते-बोलते परेशान हो गया है कि यहां तो फोन छोड़ दो. मैं यहां हिसाब लगा रहा हूं कि बेटी की शादी में पैसे खर्च करने के लिए मुझे कितने रीमेक बनाने पड़ेंगे क्योंकि मेरी लाडली आलिया कश्यप और उनके बॉयफ्रेंड शेन ने कान्स फेस्टिवल के दौरान अपनी सगाई की अनाउंसमेंट से चौंका दिया है.'
View this post on Instagram
आलिया इस तरह की अपनी सगाई की अनाउंसमेंट
आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड शेन के साथ सगाई के बाद कुछ फोटोज़ पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं. पहली तस्वीर में आलिया ने अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट किया है, तो दूसरी तस्वीर में वह शेन के साथ लिप लॉक करती हुई नजर आ रही हैं.
इन फोटोज को पोस्ट करते हुए आलिया (Aaliyah Kashya) ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर. तुम मेरी लाइफ का एकमात्र प्यार हो. थैंक्यू ये दिखाने के लिए बिना शर्त प्यार कैसा होता है. अब मैं अपनी बाकी की सारी लाइफ आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, माय लव.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)