फिल्म मेकरअनुराग कश्यप का कहना है कि उन्होंने फिल्मों के लिए कई बेतुकी चीजें की हैं. अपनी पसंदीदा फिल्मों को देखने के लिए उन्हें दुनिया भर की सैर करना पसंद है. उन्होंने कहा, "मैंने फिल्मों के लिए कई बेतुकी चीजें की है. मैं 'मेसरीन पार्ट वन: किलर इंस्टिंक्ट' देखना चाहता था और मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि मैं इसे कहां देख सकता हूं. इसलिए मैंने दुनिया के हर उस शहर के बारे में गूगल किया जहां-जहां यह फिल्म दिखाई जा रही थी. उस वक्त मैं फिल्में देखने के लिए दूसरे देशों की यात्रा करता था. इसलिए जब 'मेसरीन पार्ट टू' रिलीज हो रही थी तब लंदन के कर्जन सोहो में इस फिल्म के दोनों ही पार्ट बैक-टू-बैक दिखाई दी जा रही थी और मैं इसे देखने के लिए लंदन चला गया."
अनुराग ने आगे कहा, "इसके बाद जब हम केन्या में 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग कर रहे थे तब न्यू ईयर की शाम को मैं तीन या चार दिनों के लिए सारी फिल्मों को देखने के लिए लंदन चला गया." अनुराग ने इस बात का खुलासा किया कि 'हाउस ऑफ कार्ड्स' ने डिजिटल सीरीज के बारे में उनकी धारणा बदल दी.
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले अनुराग कश्यप ने ट्विटर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी और पैरेंट्स को ऑनलाइन धमकियां दी जा रही हैं.
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप उन फिल्ममेकर्स में से हैं जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने अनुच्छेद 370 पर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने लिखा था, ''सबसे ज्यादा डराने वाला ये है कि एक शख्स सोचता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और फायदेमंद है. साथ ही उसके पास ताकत भी है इसे लागू करने की.''
इससे पहले अनुराग कश्यप ने देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा था. इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी. मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.
फिल्मों की बात करें तो अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में इन दिनों बिजी है. भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.