अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का पोस्टर हुआ रिलीज, कान फिल्म फेस्टिवल की इस कैटेगरी में हो चुकी है सेलेक्ट
Kennedy Poster Out: अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म केनेडी का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस मूवी को जी स्टूडियो और गुड बैड फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.
![अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का पोस्टर हुआ रिलीज, कान फिल्म फेस्टिवल की इस कैटेगरी में हो चुकी है सेलेक्ट Anurag Kashyap Upcoming Movie Kennedy Poster Release Movie selects the Cannes Film Festival Midnight screening अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का पोस्टर हुआ रिलीज, कान फिल्म फेस्टिवल की इस कैटेगरी में हो चुकी है सेलेक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/c8697fc79c22b5d5bb5e9aea7735e3a61682344331821462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kennedy Poster Out: फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) में अनुराग कश्यप को बहुत ही शानदार डायरेक्टर (Director) माना जाता है. इस बेहतरीन फिल्मकार (Film Maker) की अपकमिंग फिल्म 'केनेडी (Kennedy)' का फर्स्ट पोस्टर (First Poster) रिलीज कर दिया गया है. फैंस को अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की इस आने वाली मूवी (Upcoming Movie) का बेसब्री से इंतजार है.
कान फिल्म फेस्टिवल में हुई सेलेक्ट
अनुराग कश्यप की ये फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में 'मिडनाइट स्क्रीनिंग' केटेगरी में सेलेक्ट हुई है. इस कैटेगरी में सेलेक्ट होने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसका पोस्टर रिलीज किया है.
ऐसी होगी फिल्म की स्टोरी
अनुराग कश्यप की इस अपकमिंग फिल्म की स्टोरी एक एक्स पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. मूवी में उस पुलिस ऑफिसर को लंबे टाइम से मरा हुआ समझा जा रहा है. हालांकि वो करप्ट सिस्टम के खिलाफ अपना काम करना नहीं छोड़ता है, ओर वो मोचन की सर्च कर रहा है.
ऐसा है फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर देखने से लग रहा है कि ये मूवी बहुत ही मजेदार होने वाली है. पोस्टर में फिल्म के मेन एक्टर राहुल भट्ट मास्क पहने हुए दिख रहे हैं. राहुल भट्ट के साथ सनी लियोन एक दरवाजे के पास खड़ी होकर चिल्ला रही है. इसके साथ पोस्टर बंदूक और खून के दाग बहुत ही इंट्रेस्टिंग स्टोरी पर ध्यान डाल रहे हैं.
View this post on Instagram
थ्रिलर फिल्मों के लिए हैं मशहूर
फिल्म का पोस्टर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि ये मूवी एक थ्रिलर क्राइम फिल्म हो सकती है. ऐसा इस वजह से है कि अनुराग कश्यप बॉलीवुड में थ्रिलर मूवीज के लिए जाने जाते हैं.
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) और सनी लियोन (Sunny Leone) नजर आने वाले हैं. इस मूवी (Movie) को 'जी स्टूडियोज' और 'गुड बैड' फिल्म्स के रंजन सिंह और कबीर आहूजा प्रोड्यूस किया है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि डायरेक्टर की 'कैनेडी' दर्शकों (Viewers) को कितना पसंद आती है?
Priyanka Chopra की मोस्ट अवेटेड 'सिटाडेल' कब और कहां रिलीज होगी? पहले कहानी जानिए फिर देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)