Anurag Kashyap On Casting Pankaj Tripathi in Gangs of Wasseypur: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur) सीरीज की फिल्में कई एक्टर्स के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुईं. इनमें पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी शामिल हैं, जिन्होंने सुल्तान कुरैशी के किरदार में खूब तारीफें बटोरीं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुराग उन्हें कास्ट करने के मूड में बिल्कुल नहीं थे. वह किसी और को ‘सुल्तान कुरैशी’ बनाना चाहते थे. मगर यह कैसे संभव हुआ, ये आगे आपको पता चलेगा.
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा (Mukesh Chhabra) ने इस बारे में खुलासा किया है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए एक्टर्स तलाशने की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी गई थी.हाल ही में मुकेश ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्हें 384 लोगों को ढूंढने में उन्हें एक साल से अधिक का समय लग गया, जिन्हें कास्ट करने के लिए कहा गया था. इस दौरान ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि किस तरह उन्होंने सुल्तान कुरैशी का किरदार पंकज को निभाने देने के लिए अनुराग को मनाया.
पंकज के लिए इस तरह अनुराग कश्यप को मनाया
Mashable India से बातचीत में मुकेश ने कहा, ‘’अनुराग भी इस बारे में एक या दो बार जिक्र कर चुके हैं. वह पंकज त्रिपाठी को लेकर कन्विंस्ड नहीं थे. वह जानते नहीं थे कि वह कौन हैं. मैं और पंकज त्रिपाठी एक ही समय में एनएसडी में थे. इसलिए मैं जानता था कि वह एक शानदार अभिनेता हैं. मैंने उन्हें नाटकों में देखा था. अनुराग किसी और एक्टर को लेना चाहते थे. मैं एक्टर का नाम नहीं लूंगा. मैंने दोनों का ऑडिशन लेने के लिए अनुराग को मनाया.’’
मुकेश (Mukesh Chhabra) ने आगे बताया, ‘’पंकज (Pankaj Tripathi) साउथ में शूटिंग कर रहे थे, मगर मैंने इसके लिए उन्हें मुंबई बुलाया. हमने पूरा एक दिन उनका ऑडिशन लेने में बिताया और दूसरे एक्टर के साथ भी वैसे ही. मैंने रिकॉर्डिंग के साथ लैपटॉप अनुराग को दिया और कमरे से बाहर निकल आया. कहा कि अपना फैसला आप बता देना. उन्होंने कहा कि एक्टर बहुत अच्छा है और चलो उसे सुल्तान देते हैं.’’
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी पर पहली बार बोलीं Bipasha Basu- कंसीव करना नहीं था आसान, सबसे पहले इनको दी थी गुड न्यूज
यह भी पढ़ें: राजामौली की फिल्म के लिए Mahesh Babu ने शुरू की फिजिकल ट्रेनिंग, यकीन न हो तो देख लें ये तस्वीर