शराब की लत ने इस काबिल डायरेक्टर को पहुंचा दिया रिहैब सेंटर, हो गई थी इतनी बुरी हालत!
फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध में अक्सर सेलेब्स शराब की लत और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. हाल ही में इस नामी फिल्म मेकर ने अपने ऐसे ही डाउनफॉल के बारे में बात की है.
Anurag Kashyap Alcohol Addiction: अनुराग कश्यप फिल्म इंडस्ट्री के जितने काबिल निर्देशक हैं उतना ही उनकी निजी जिदंगी विवादों में रही है. अनुराग कश्यप ने अपनी जिंदगी के उस दौर के बारे में बात की जब वो शराब के नशे में पूरी तरह डूब गए थे. अनुराग कश्यप की शराब की लत का आलम ये था कि उन्हें एक नहीं बल्कि तीन तीन बार रिहैब सेंटर जाना पड़ा था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने तीन साल से अधिक समय तक डिप्रेशन का सामना किया. अनुराग ने यह भी याद किया कि यह लगभग वही समय था जब उनकी बेटी आलिया कश्यप को 'पैनिक अटैक' पड़ने लग गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि 2019 में अनुराग के ट्विटर से चले जाने पर उनकी बेटी को कैसे रेप की धमकियां मिल रही थीं और ट्रोल किया जा रहा था.
एक के बाद एक बिगड़ती गई थी सेहत
अनुराग कश्यप ने द ललन टॉप से बात करते हुए बताया, ''मैं ढाई साल बहुत बीमार रहा, पहले दोनों कान फट गए थे. फिर हार्टअटैक हुआ. मैं डाइव बोट पर ही काफी समय तक रहा क्योंकि डाइविंग करते समय मेरे कान फट गए थे और बहुत कम सुनाई देता था. जब तक कान हील नहीं हुए तब तक बोट पर रहा. इसके एक महीने बाद मुझे हार्ट अटैक हुआ और इसके बाद अस्थमा अटैक हुआ.''
View this post on Instagram
जाना पड़ा रिहैब
अनुराग ने बताया, ''ये सब शुरू हुआ जब मेरी बेटी को थ्रेट्स मिलने लगे तो मुझे एंजाइटी अटैक होने लगे. मैंने ऑनलाइन बोलना बंद किया. इससे मेरी ड्रिकिंग बढ़ गई. मेरी एक्सरसाइज बंद हो गई बाहर से खाना मंगाने लगा. एक के बाद एक मैं अपनी सेहत खराब करता गया. डाउन स्लाइड चलता गया. फिर अस्थमा अटैक हुआ, ड्रिंकिंग बंद करने के लिए रिहैब गया तो वहां मेरे पैर की नस फट गई फिर करीब 4 महीन व्हील चेयर पर रहना पड़ा, इससे फिर ड्रिकिंग शुरू हो गई. इसके बाद फिर अस्थमा अटैक हुआ. दो ढाई साल हेल्थ गिरती ही चली गई.'' अनुराग ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू किया और अब वो काफी बेहतर हैं.
View this post on Instagram
CAA प्रोटेस्ट के बाद मिली थी धमकियां
अनुराग ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम नेगेटिविटी के कारण वह ट्विटर से दूर हो गए. अनुराग ने पहले कहा था कि उन्होंने अपने माता-पिता और बेटी को मिल रही धमकियों के चलते 2019 में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था. उस समय को याद करते हुए जब उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के खिलाफ बात की थी और सीएए विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय गए थे, अनुराग ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "यह वह समय था जब मैं ट्विटर से दूर हो गया क्योंकि मेरी बेटी ट्रोल होने लगी, उसे रेप की धमकियां मिलने लगीं और उन्हें एंग्ज़ाइटी अटैक आने लगे... इसलिए, मैं अगस्त 2019 में ट्विटर से दूर हो गई और मैं पुर्तगाल चला गई. मैं लंदन में इसकी (ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत) की शूटिंग कर रहा था और फिर, जब पूरा जामिया मिल्लिया बात हुई, मैं भारत वापस आ गया. मैं ऐसा था, 'ये मुझ से बरदाश्त नहीं हो रहा है, कोई कुछ बोल नहीं रहा है.'
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश क्या थी? दिवंगत एक्टर के भतीजे ने किया खुलासा