When Anushka Acted Arrogant Around Virat: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली अपनी क्यूट लव स्टोरी की वजह से हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. दोनों अब एक बेटी के माता पिता बन चुके हैं, लेकिन कपल की लव स्टोरी और फिर अचानक शादी की खबर हमेशा ही लाइमलाइट में रहती है. ऐसे में आज जब इनकी शादी को पूरे पांच साल हो गए हैं तो कपल की लव स्टोरी पर चर्चा लाजमी है.
पहली मुलाकात में विराट को लेकर ऐसा सोचती थीं अनुष्का
एक बार इंटरव्यू के दौरान बातचीत में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था, 'अगर आप मुझसे पूछते क्या विराट मेरे घर आए थे? क्या वह मेरे दोस्त हैं? या फिर क्या मैं उन्हें जानती हूं? तो मैं इन सभी सवालों का जवाब हां में देती, लेकिन कई ऐसी डीटेल्स हैं, जो लोग नहीं जानते हैं और उन्होंने वो सब मुझे बताया था. हमने साथ में एक ऐड शूट में काम किया था. इस दौरान मैं हमेशा उनके मुकाबले ऊपर रहने की कोशिश करती थी, थोड़ा एरोगेंट बिहेव करती थी, क्योंकि मुझे विराट घमंडी लगते थे और मैंने कई बार सुना था कि वह घमंडी हैं'.
फिर ऐसे बदली अनुष्का की सोच
आगे अनुष्का ने बताया था, जब हमारी पहली मुलाकात हुई और फिर हमारे बीच बातें शुरू हुईं. तब वह मुझे बहुत सहज, मजाकिया और बुद्धिमान लगे थे. विराट कई ऐड शूट कर चुके थे और ये मेरा पहला ऐड शूट था. एक्ट्रेस के मुताबिक, शूट के दूसरे दिन उन्होंने अपने दोस्तों को डिनर पार्टी में बुलाया, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे. यहीं से दोनों की डेटिंग रूमर्स हेडलाइन बनने लगी थीं.
अनुष्का का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा करीब चार साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. जल्द वह फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी. आखिरी बार वह साल 2018 में आई 'जीरो' में दिखी थीं. हाल ही में अनुष्का ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म 'कला' में भी कैमियो रोल किया था.
यह भी पढ़ें- Kantara बनाने वाले Rishabh Shetty हमेशा से बनना चाहते थे एक्टर, फिर ऐसे डायरेक्शन में उतरे