दीपिका पादुकोण संग कोल्ड वॉर पर जब अनुष्का ने किया था रिएक्ट, कहा था- मैं यहां काम करने आई हूं
Anushka Sharma and Deepika Padukone Cold War: अनुष्का शर्मा ने एक बार दीपिका पादुकोण संग अपनी कोल्ड वॉर को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो यहां काम करने आई हैं.
![दीपिका पादुकोण संग कोल्ड वॉर पर जब अनुष्का ने किया था रिएक्ट, कहा था- मैं यहां काम करने आई हूं Anushka Sharma and Deepika Padukone cold war when actress said i am here to work दीपिका पादुकोण संग कोल्ड वॉर पर जब अनुष्का ने किया था रिएक्ट, कहा था- मैं यहां काम करने आई हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/6a9a3e1653e1da0f77884377de09fa631725782185770587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma and Deepika Padukone Cold War: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में लंदन से वापस इंडिया आई हैं. वो वहां विराट कोहली और बच्चों के साथ थी. अनुष्का ने शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म बैंड बाजा बारात में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के अपोजिट रोल में थीं.
इसके बाद अनुष्का और रणवीर के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रही थी. हालांकि, दोनों ने कभी भी इसे कंफर्म नहीं किया. फिर कुछ सालों बाद रणवीर ने दीपिका पादुकोण को डेट किया और शादी की. अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं.
अनुष्का-दीपिका की कोल्ड वॉर
रणवीर के दीपिका को डेट करने के बाद से ही अनुष्का और दीपिका के बीच में कोल्ड वॉर की खबरें काफी चर्चा में रही थीं. हालांकि, अनुष्का ने दीपिका संग लड़ाई की खबरों को नकार दिया था.
अनुष्का ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे दीपिका या किसी से कोई परेशानी नहीं है. मैं यहां काम करने के लिए आई हूं और लड़ाइयों में उलझने के लिए नहीं.
View this post on Instagram
अनुष्का ने किया था रिएक्ट
अनुष्का ने कहा कि वो जो कर रही हैं उसमें खुश हैं. वो अपनी लाइफ से खुश हैं. उनकी और दीपिका की कोल्ड वॉर की खबरें झूठी हैं. ये सिर्फ बनाई गई बातें हैं और गॉसिप है. अनुष्का ने ये भी कहा था कि इस इंडस्ट्री में जैसे फीमेल्स को देखा जाता है वो गलत है.
बता दें कि अनुष्का और दीपिका अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ चुकी हैं. अनुष्का ने विराट कोहली से शादी की और वो दो बच्चों की मां हैं. वहीं दीपिका पादुकोण 8 सितंबर यानी आज बेटी की मां बनी हैं.
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)