'सुई धागा' में पहली बार साथ काम करेंगे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा
!['सुई धागा' में पहली बार साथ काम करेंगे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा Anushka Sharma And Varun Dhawan First Film Is Sui Dhaaga 'सुई धागा' में पहली बार साथ काम करेंगे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/04183118/Anushka-Varun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पहली बार यश राज फिल्म्स की नई फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' में साथ काम करेंगे. 'दम लगा के हईशा' का डायरेक्शन करने वाले शरत कटारिया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वहीं, मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.
धवन ने बताया, 'गांधीजी से लेकर मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) तक मेड इन इंडिया के मंत्र का समर्थन करते हैं. 'सुई धागा' के साथ हम करोड़ो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई और मैं वाईआरएफ के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं. अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है.'
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरु होगी और यह गांधी जयंती पर साल 2018 में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)