एक्सप्लोरर
BOX OFFICE पर अनुष्का-वरुण की 'सुई धागा' को मिली बढ़त, जानें DAY 2 की कमाई
BOX OFFICE COLLECTION:अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म 'सुई धागा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है . फिल्म ने दूसरे दिन कमाई में जबदस्त उछाल दर्ज किया गया. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन कमाई में बढ़त हासिल करते हुए करीब 12 करोड़ की कमाई की है.
![BOX OFFICE पर अनुष्का-वरुण की 'सुई धागा' को मिली बढ़त, जानें DAY 2 की कमाई anushka sharma and varun dhawan's sui dhaaga box office collection day 2 BOX OFFICE पर अनुष्का-वरुण की 'सुई धागा' को मिली बढ़त, जानें DAY 2 की कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/30131706/sui-dhaaga.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म 'सुई धागा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है . फिल्म ने दूसरे दिन कमाई में जबदस्त उछाल दर्ज किया गया. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन कमाई में बढ़त हासिल करते हुए करीब 12 करोड़ की कमाई की है.
वरुण-अनुष्का की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.30 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की है. फिल्म को मिल रही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया का फायदा फिल्म को दूसरे दिन मिलता दिखा. फिल्म ने दूसरे दिन 12.25 करोड़ की कमाई की है. पहले दो दिन की कमाई को मिलाकर फिल्म ने अब तक 20.55 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर ली है.
फिल्म की कमाई की बढ़त को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए अंदेशा जताया कि फिल्म रिलीज के पहले वीकेंड में करीब 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी. बता दें कि फिल्म कुल बजट करीब 30 करोड़ है. इस हिसाब से फिल्म अपने पहले वीकेंड में अपनी लागत वसूलने में तो कामयाब हो ही जाएगी. फिल्म में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं और फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है.
फिल्म में को सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स की ओर से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को IMDb पर भी 3.5 की रेटिंग मिल ही. कहानी है खास बढ़ती बेरोजगारी के दौर में बनी 'सुई धागा' फिल्म खुद का काम शुरू करने के लिए प्रेरित करती है. ये फिल्म बताती है कि बेरोजगार रहने और नौकरी करने से बेहतर है कि आप अपना काम शुरू करें. ये फिल्म सरकार के 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. लेकिन क्या आम आदमी के लिए अपना काम शुरू करना इतना आसान है? बहुत सारी परेशानियां हैं जो आपको एक फैसला नहीं करने देतीं. कभी घर परिवार की उम्मीदें तो कभी असफल रह जाने का डर. इस फिल्म के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि आप अगर कुछ कर गुजरने की हिम्मत रखते हैं तो कोई आपके आड़े नहीं आ सकता... यहां पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू#SuiDhaaga zooms upwards on Day 2... Catches speed at metros and mass belt... The target audience [families] have taken to the film, thus converting into increased footfalls... Expect a SOLID Day 3... Fri 8.30 cr, Sat 12.25 cr. Total: ₹ 20.55 cr [2500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)