Anushka Sharma Second Pregnancy: एक्ट्रेस Anushka Sharma की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म! बेटी Vamika के बाद दूसरी बार पापा बनेंगे Virat Kohli
Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस की सेकंड टाइम प्रेग्नेंसी की खबर पक्की है. इस बारे में एबीपी न्यूज को सोर्स से कंफर्मेशन मिली है.
![Anushka Sharma Second Pregnancy: एक्ट्रेस Anushka Sharma की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म! बेटी Vamika के बाद दूसरी बार पापा बनेंगे Virat Kohli Anushka Sharma and Virat Kohli going to become parents second time actress pregnancy news is confirm Anushka Sharma Second Pregnancy: एक्ट्रेस Anushka Sharma की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म! बेटी Vamika के बाद दूसरी बार पापा बनेंगे Virat Kohli](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/a6f7a0fc54c6c8ab4494ee67cc14f4b61696078553007209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Second Pregnancy Confirm: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक रिपोर्ट के बाद से इस पर काफी चर्चा हो रही है. वहीं अब एबीपी न्यूज को सोर्स से पक्की जानकारी मिली है कि अनुष्का की सेकंड टाइम प्रेग्नेंसी की खबर पक्की है. यानी कपल के घर दूसरी बार नन्हा मेहमान आने वाला है. गौरतलब है कि अनुष्का और विराट पहले से एक बेटी वामिका के पेरेंट्स हैं.
अनुष्का शर्मा दूसरी बार बनने वाली हैं मां
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही दूसरा नन्हा मेहमान आ जाएगा. इस बात की कंफर्मेशन एबीपी न्यूज के सोर्स ने कर दी है. वैसे बता दे कि हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ये रुमर्स सच हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्ट्रेस पहले से ही अपने सेकंड ट्राइमेस्टर में हो सकती है.
अनुष्का और विराट को मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर किया गया था स्पॉट
पोर्टल की रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि वह अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करेंगी. कथित तौर पर इसी वजह से एक्ट्रेस लोगों की नज़रों से दूर रह रही हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुष्का को मुंबई के एक मैटरनिटी क्लिनिक में देखा गया था, लेकिन एक्ट्रेस की रिक्वेस्ट पर पैपराज़ी ने तस्वीरें पब्लिश नहीं कीं. कोहली और अनुष्का ने भी कथित तौर पर जल्द ही एक अनाउंसमेंट करने का "वादा" किया है.
View this post on Instagram
अनुष्का और विराट एक बेटी के हैं पेरेंट्स
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2017 में इटली के टस्कनी में एक ड्रीमी वेडिंग की थी. कपल ने साल 2021 में अपनी प्यारी बेटी वामिका का वेलकम किया था. तब से ये दोनों अपनी लाड़ली के साथ पेरेंटिंग के प्यारे पल एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. वहीं अब अनुष्का और विराट दूसरी बार पेरेंट्स बन जाएंगें.
यह भी पढ़ें: Khichdi 2 Teaser Out: 'खिचड़ी 2' का ट्रेलर हुआ आउट, एक बार फिर हंसाने की सुनामी लेकर आ रहा पारेख परिवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)