Happy Birthday Anushka Sharma: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. 2008 में 'रब ने बना दी जोड़ी' में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ उन्होंने अपना करियर शुरू किया. पहली ही फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिल्मों में अपनी हर भूमिका में जान फूंक दी. अनुष्का आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, वो 35 साल की हो गई हैं और भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से शादी के बाद उनका खूबसूरत सफर और भी प्यारा हो गया है.


35 साल की हुईं अनुष्का शर्मा


अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के इस कास मौके पर चलिए एक नजर डालते हैं, दोनों के हसीन पलों की कुछ खूबसूरत फोटोज पर जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों का खूब ध्यान खींचा. 


विराट कोहली के साथ उनके कुछ खूबसूरत पल


अनुष्का शर्मा और विराट ना सिर्फ एक बेहतरीन कपल हैं, बल्कि दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. इस रिश्ते को कैसे और मजबूत बनाना है, ये जोड़ी बाखुबी जानती है. अपने शादी की सालगिरह के मौके पर अनुष्का ने अपनी फिल्म 'परी' का ये पोस्टर या कहें मीम शेयर किया था जिसमें विराट कोहली के साथ वो नजर आ रही हैं और इस पर लिखा था, 'परी नॉट ए फेयरी टेल.'


 






विराट के बर्थडे पर 'परी' एक्ट्रेस ने कोहली की एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की थी और लिखा था, 'इट्स योर बर्थडे माय लव, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे एंगल और फोटो को चुना हैं, लव यू हर हर तरीके से.'






 


प्रोफेशनल लेवल पर भी अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ हमेशा खड़ी रही हैं. हार हो या जीत अनुष्का ने विराट कोहली का हमेशा साथ दिया है. खेल के मैदान में भी वो हमेशा कोहली को चीयर करने के लिए पहुंचती हैं. 






 


अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हों या फिर विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों एक दूसरे के लिए किसी भी खास मौके की फोटो शेयर करना नहीं भूलते हैं. खूबसूरत पोस्ट के साथ दोनों अपने रिश्ते की शानदार बॉन्डिंग को अपने साझा करते हैं. दोनों बॉलीवुड के हैप्पी कपल में से एक हैं, ये बात उनकी हर पोस्ट और पब्लिक प्रेजेंस में साफ देखने को मिलती है.






 


ये भी पढ़ें: 


'लाल सिंह चड्ढा बेहतरीन फिल्म नहीं थी', Anupam Kher ने बताया 'Boycott Bollywood' ट्रेंड को खत्म करने का तरीका