Anushka Sharma and Virat Kohli Son Akaay: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस बनाकर चलती हैं. वो मदरहुड पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. वो दो बच्चों की मां हैं. उन्हें एक बेटी वामिका है और एक बेटा अकाय. फरवरी 2024 में उन्होंने बेटे अकाय को जन्म दिया था. अनुष्का और क्रिकेटर विराट अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं. उन्होंने अभी तक अपने बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है.
ऐसे दिखते हैं अनुष्का-विराट के बच्चे
हालांकि, हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बेटे अकाय का चेहरा नजर आ रहा है. दरअसल, विराट और अनुष्का हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए वृंदावन गए थे. वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से कुछ सवाल किए. इसी दौरान उनके बच्चे भी साथ थे. वैसे तो उनके बच्चों का चेहरा ब्लर था, लेकिन एक वीडियो में उनकी बेटी वामिका का चेहरा भी थोड़ा सा नजर आया. वामिका बिल्कुल विराट की तरह दिखती हैं.
वहीं जब वो मुंबई वापस लौटे तो एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में अनुष्का बेटे अकाय को गोद में लिए दिखीं. अकाय बहुत क्यूट लग रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अकाय को करीना कपूर के बेटे जेह की तरह क्यूट बताया. कुछ लोगों ने बोला कि अकाय बिल्कुल अनुष्का और विराट की कॉपी लगता है.
बता दें कि अनुष्का और विराट अपने बच्चों का चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं. इसीलिए उनकी निजता का ख्याल रखते हुए हमने वायरल वीडियो को स्टोरी में नहीं लगाया है.
वृंदावन से वापस आने के बाद विराट और अनुष्का अलीबाग गए थे. सोमवार को अनुष्का अलीबाग से वापस आ गई हैं. विराट कोहली उनके साथ नहीं दिखे थे.