Anushka Sharma On Virat Kohli Wicket: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों क्रिकेट ग्राउंड में बैठी बेहद निराश नजर आई. दरअसल दोनों मेलबर्न क्रिकेट गाउंड में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखने पहुंची थी. जहां अनुष्का के पति विराट कोहली और अथिया के पति केएल राहुल का खराब प्रदर्शन ने उनका दिल तोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनुष्का-अथिया की तस्वीरें
दरअसल अनुष्का शर्मा क्रिकेट मैच से पहले ही अपनी फैमिली के साथ मेलबर्न पहुंची गई थी. जहां फिर उन्हें पांचवें दिन के मैच के दौरान स्टेडियम में स्पॉट किया गया. अनुष्का स्टेडियम में अपने पति विराट को स्पॉट करने पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी नजर आई. वहीं जब मैच के दौरान विराट कोहली आउट हो गए तो उसके बाद फैंस के साथ-साथ अनुष्का का भी दिल टूट गया और वो काफी निराश नजर आई.
विराट और केएल राहुल के आउट होने पर टूटा दोनों का दिल
वहीं इसके बाद जब केएल राहुल आउट हुए तो अथिया शेट्टी भी काफी ज्यादा शॉक्ड नजर आई. उन्होंने अपने दोनों हाथ अपने फेस पर रख लिए थे. उनका ये रिएक्शन भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान अनुष्का भी उनके पास एकदम चुप-चाप बैठे हुए नजर आई. बता दें कि विराट इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे.
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. दोनों अब दो बच्चों एक बेटी वामिका और एक बेटे अकाय कोहली के पेरेंट्स हैं. वहीं अथिया शेट्टी ने केएल राहुल से शादी की है. ये कपल बहुत जल्द अपने पहले बच्चा का स्वागत करने वाला है. स्टेडियम में पहली बार अथिया अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आई थी.
ये भी पढ़ें-
खुद के बेटे से नफरत करता था ये दिग्गज एक्टर, एक दिन में पी जाता था 60 सिगरेट, जानें किस्सा