ये तो हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड के स्टार्स हर साल करोड़ों रुपए कमाते हैं. उनकी फैन फॉलोविंग भी जबर्दस्त होती है. वो जहां जाते हैं हजारों फैंस उनके आसपास इकट्ठा हो जाते हैं ऐसे में ये सितारे अपनी सुरक्षा पर भी करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के बारे में तो आप सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह यानी सोनू की सैलरी भी किसी बड़े सीईओ से कम नहीं हैं.


अनुष्का के साये की तरह रहते हैं सोनू


अनुष्का शर्मा ने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. न फिल्मी बैकग्राउंड न कोई गॉडफादर अनुष्का अपने दम पर यहां तक पहुंची है. उनकी फैन फॉलोविंग भी जबर्दस्त हैं. ऐसे में उन्हें हर खतरे से बचाने के लिए उनके पर्सनल बॉडीगार्ड सोनू साये की तरह उनके साथ रहते हैं. काले रंग के सफारी सूट में सोनू को हमेशा अनुष्का के आसपास देखा जा सकता है. भीड़भाड़ वाली जगह हो या फिल्म का प्रमोशन, शूटिंग का सेट हो या कहीं आते-जाते सोनू वन मैन आर्मी की तरह एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट करते हैं.


किसी सीईओ से कम नहीं है सैलरी


अनुष्का भी उन्हें अपने परिवार की तरह समझती है. वो हर साल सोनू का जन्मदिन भी मनाती हैं. वो चाहे कितनी भी बिजी क्यों न हो, सोनू का ये खास दिन नहीं भूलती. फिल्म जीरो की शूटिंग के दौरान उन्होंने फिल्म के सेट पर ही सोनू का केक कटवाया था. सोनू अनुष्का को उनकी शादी से पहले से गार्ड करते आ रहे हैं और अब वो उनके पति विराट कोहली और बेटी वामिका को भी सुरक्षा देते हैं. सोनू की सालाना सैलरी 1.2 करोड़ रुपए हैं. यानी अनुष्का उन्हें हर महीने 10 लाख रुपए तक सैलरी देती हैं जो किसी कंपनी के सीईओ के बराबर है. 


ये भी पढ़ें-


Amitabh Bachchan के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड हैं Jitendra Shinde, उनकी सैलरी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे 


Bodyguard Salary: बॉलीवुड में Shah Rukh Khan के बॉडीगार्ड की है सबसे ज्यादा सैलरी, किंग खान रवि सिंह को देते हैं इतने करोड़