पति विराट कोहली और बेटी संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने साउथ अफ्रीका पहुंचीं अनुष्का शर्मा? वायरल हुई एक्ट्रेस की तस्वीरें
Anushka Sharma Viral Photos: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमेशा एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. खबरें है कि अनुष्का अपने पति संग न्यू ईयर का जश्न मनाने उनके पास पहुंच गई हैं.
![पति विराट कोहली और बेटी संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने साउथ अफ्रीका पहुंचीं अनुष्का शर्मा? वायरल हुई एक्ट्रेस की तस्वीरें Anushka sharma celebrate new year with husband virat kohli in south africa photos goes viral पति विराट कोहली और बेटी संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने साउथ अफ्रीका पहुंचीं अनुष्का शर्मा? वायरल हुई एक्ट्रेस की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/c185ea12e75f8829d238fd9af71e446e1704013960758895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Viral Photos: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मोस्ट फेवरेट सेलिब्रेटी कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी अडमायर करते हैं. अनुष्का और विराट भी एक दूसरे पर प्यार जताने का कोई मौका नही छोड़ते हैं. दोनों अक्सर विदेश में जाकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. इस वक्त विराट टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका में है. इस बीच अनुष्का कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं.
पति विराट संग न्यू ईयर मनाने साउथ अफ्रीका पहुंची अनुष्का?
सोशल मीडिया पर अनु्ष्का शर्मा की दो फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज के मुताबिक अनुष्का शर्मा विराट कोहली संग अपना न्यू सेलिब्रेट करने साउथ अफ्रीका पहुंची हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस किसी रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक के साथ व्हाइट कलर का ओवरसाइज टॉप और ब्लू जीन्स पहनी हुई है. लेकिन इस फोटो में विराट नहीं बल्कि कोई लड़की नजर आ रही हैं, जिसके साथ बैठ अनुष्का गपशप करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
सेकेंड प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चा में अनुष्का शर्मा
बता दें कि, लंबे समय से अनुष्का की सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कपल अपने सेकेंड बेबी का वेलकम करने जा रहा है. हालांकि, अनुष्का या विराट की तरफ से इस पर कोई अनाउंसमेंट या रिएक्शन सामने नहीं आया है. बताते चलें कि, बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश रवाना हो चुके हैं. इस लिस्ट में कियारा-सिद्धार्थ, अरबाज-शौरा, नोरा फतेही, मिका सिंह, खुशी कपूर, कृति सेनन, संजय दत्, काजोल-अजय समेत कई स्टार्स शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)