नई दिल्ली: कल आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का किंग्स एलेवेन पंजाब के साथ मैच था. इस दौरान पति विराट की टीम को सपोर्ट करने खुद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पहुंचीं. अनुष्का शर्मा मैच के दौरान आरसीबी की टीम का हौसला अफजाई करती दिखाई दीं. अनुष्का की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. जब विराट मैदान में उतरे और अच्छा प्रदर्शऩ किया तो इस दौरान अनुष्का उन्हें फ्लाइंग किस देती भी नज़र आईं.


IPL: विराट को सपोर्ट करने पहुंचीं अनुष्का की तस्वीर वायरल, फैंस ने कहा- ये ढाई किलो का हाथ...


मैच विराट की टीम जीत गई और फैंस इसका पूरा श्रेय अनुष्का को दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच अनुष्का की एक ऐसी तस्वीर देखऩे को मिली है जो वायरल हो रही है. इस तस्वीर को शेयर करके लोग अलग-अलग तरह के कमेंट लिख रहे हैं. इस तस्वीर में अनुष्का का एग्रेसिव अंदाज देखऩे को मिल रहा है.




ये तस्वीर उस वक्त की है जब विराट कोहली की टीम मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग इसे देखऩे के बाद क्या लिख रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- अपने जैसा ही ढ़ूढो, सेम टू सेम. एग्रेसिव कैप्टन और एग्रेसिव वाइफ.




एक यूजर ने सनी देओल का फेमस डायलॉग याद करते हुए लिखा- ये ढा़ई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है ना....




एक यूजर ने लिखा कि दोनों सितारों का एग्रेसन लेवल सेम है.




एक यूजर ने तो इस तस्वीर पर लिखा- मंदिर यहीं बनेगा, जय श्री राम.




कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ किंग्स इलेवन पंजाब का मैच था. यहां अपनी टीम को सपोर्ट करने प्रीति जिंटा भी पहुंची थीं. दोनों टीमें भले ही मैदान में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हों लेकिन अनुष्का और प्रीति जिंटा की मैच के दौरान अच्छी बॉन्डिंग दिखी. यहां देखें और भी तस्वीरें



मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को फोन भी किया. दोनों के बीतचीत की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वीडियो देखने पर साफ है कि वो अनुष्का शर्मा को बुला रहे हैं. दरअसल अनुष्का और विराट के बीच दीवार थी जिस वजह से दोनों एक दूसरे को देख नहीं पा रहे थे शायद इसीलिए विराट को उन्हें ढूंढने के लिए फोन करना पड़ा.