Watch: विराट कोहली के 'नाटू-नाटू' डांस पर Anushka Sharma ने जमकर बजाई ताली, वीडियो वायरल
Anushka Virat: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान रेड कॉर्पेट पर एक फन सेगमेंट के दौरान विराट कोहली ने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस भी किया.
Anushka Virat On Natu Natu: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली बेहद पॉपुलर कपल हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं. वहीं एक बार अनुष्का शर्मा ने खुद को क्रिकेटर-पति विराट कोहली की सबसे बड़ी चीयरलीडर साबित किया है. दरअसल, क्रिकेटर को अपनी डांसिंग स्किल को शोकेस करना अच्छा लगता है और वह डांस के लिए अपने लव को साबित करने के मौके की तलाश में रहते हैं. हाल ही में इस पावर कपल ने एक खास इवेंट इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स में शिरकत की थी.
नाटू-नाटू’ पर विरट कोहली का डांस देख अनुष्का हुईं खुश
रेड कार्पेट पर अनुष्का और विराट ने होस्ट के साथ जमकर बात भी की और एक सेगमेंट भी खेला. फन सेगमेंट के तहत, अनुष्का को उनके "3 AM फ्रेंड" का नाम देने के लिए कहा गया था. इस पर शर्मा ने विराट की ओर इशारा किया और दोनों इस पर हंसे भी. बाद में विराट को ‘आरआरआर’ के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ पर डांस करने का टास्क मिला. जिसके बाद विराट ने अपने फोन से म्यूजिक बजाया और उस पर जमकर डांस भी किया. पति के डांसिंग स्किल को देखकर अनुष्का ने भी खुशी से ताली बजाई.
Virat Kohli doing Naatu Naatu steps. pic.twitter.com/iN2aMvSE5Q
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2023
यूजर्स जमकर कर रहे विराट की वीडियो पर कमेंट
वहीं अनुष्का और विराट का वीडियो वायरल होते ही कई इंटरनेट यूजर्स ने क्रिकेटर के डांसिंग स्किल्स पर अपना रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, 'टेरिबल डांसर, गॉट क्रिकेटर.' एक अन्य यूजर ने लिखा, "टू बी ऑनेस्ट एसएस राजामौली के लिए ऑस्कर से बड़ी उपलब्धि है ये. राजामौली साहब को बधाई." एक नेटिजन ने लिखा, "ये तो क्रिस गेल वाला स्टेप था."
terrible dancer, goat cricketer
— dark fellow//n (@narfault) March 26, 2023
ye to chris gayle wala step tha 🤣
— Chakradhar (@iamChakku) March 26, 2023
अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगीं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा को झूलन गोस्वामी का रोल निभाते देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-Ram Charan Birthday: राम चरण के बर्थडे का जश्न, फैंस ने दिया ये खास तोहफा, वीडियो देख आप भी लगेंगे झूमने