Anushka Sharma-Virat Kohli First Meeting: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम भी नहीं है. विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 में हुई थी. एक ऐड शूट के दौरान दोनों पहली बार मिले थे. यहां से दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि बहुत लोगों को यह पता नहीं होगा कि कपल की पहली मुलाकात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. विराट से पहली बार मिलकर अनुष्का ने उन्हें घमंडी समझ लिया था और इस वजह से उन्होंने भी क्रिकेटर को एटीट्यूड देना शुरू कर दिया था.
विराट-अनुष्का की पहली मुलाकात
अनुष्का ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विराट के साथ पहली मुलाक़ात उनकी कैसी रही थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे विराट को घमंडी समझती थीं, लेकिन जब वे उनसे पहली बार मिलीं तो उनकी सोच पूरी तरह बदल गई. अनुष्का ने कहा था, ‘अगर आप मुझसे पूछते क्या विराट मेरे घर आए थे? क्या वह मेरे दोस्त हैं? या फिर क्या मैं उन्हें जानती हूं? तो मैं इन सभी सवालों का जवाब हां में देती. लेकिन कई ऐसी डीटेल्स हैं, जो लोग नहीं जानते हैं और उन्होंने वो सब मुझे बताया था. हमने साथ में एक ऐड शूट में काम किया था. इस दौरान मैं हमेशा उनके मुकाबले ऊपर रहने की कोशिश करती थी क्योंकि मुझे विराट घमंडी लगते थे और मैंने कई बार सुना था कि वह घमंडी हैं".
अनुष्का ने आगे कहा था, "लेकिन जब हमारी पहली मुलाकात हुई और फिर हमारे बीच बातें शुरू हुईं, तब वह मुझे बहुत सहज, मजाकिया और बुद्धिमान लगे थे. विराट कई ऐड शूट कर चुके थे और ये मेरा पहला ऐड शूट था". वहीं विराट ने भी बताया था कि जब वे अनुष्का से पहली बार मिले थे तो उन्होंने उनकी हील्स का मजाक उड़ाया था.
विराट ने अनुष्का को कहा 'सॉरी'
विराट ने कहा कि हील्स की वजह से अनुष्का उन्हें काफी लंबी लग रही थीं. ऐसे में विराट ने अनुष्का से कहा, "आपको बताया गया होगा कि मैं 6 फीट का हूं तो आपको हील्स नहीं पहननी चाहिए थी". अनुष्का विराट की बात सुनकर हैरान रह गई थीं और उन्होंने 'एक्सक्यूज मी' में जवाब दिया था. विराट के मुताबिक, अनुष्का का जवाब सुनकर उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उनसे सॉरी बोला और कहा कि वे बस मजाक कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: