नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बहुत जल्द अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि वो खुद अभिनय नहीं कर रहीं, बल्कि उनके प्रोडक्शन हाउस के तले एक वेब सीरीज़ बनी है, जिसका नाम 'पाताल लोक' है. इस वेब सीरीज़ का आज फर्स्ट टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है. ये सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.


टीज़र देखने पर पता चलता है कि ये सीरीज़ क्राइम, मीडिया, फेक न्यूज़ और राजनीति जैसे मुद्दों के इर्द गिर्द रहेगी. इस दुनिया के छुपे हुए राज़ से सीरीज़ में परदा उठाया जाएगा. इससे पहले अनुष्का ने अपनी वेब सीरीज़ का पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर रिलीज़ किया था.


अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, "पाताल लोक में हर चीज़ का एक स्याह पहलू है और किसी के पास छुपाने के लिए एक राज़ है. ट्रेलर 5 मई को सुबह 11:34 बजे रिलीज़ होगा." बता दें कि इस सीरीज़ का निर्माण अनुष्का शर्मा और कर्नेश शर्मा के क्लीन स्लेट स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है.



'पाताल लोक' 15 मई 2020 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है. इस सीरीज़ में नीरज काबी, गुल पनाग और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नज़र आएंगे. इस सीरीज़ का स्क्रीनप्ले 'NH 10' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्में लिख चुके लेखक सुदीप शर्मा ने लिखा है.



आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा खुद काफी वक्त से बड़े परदे से दूर हैं. वो आखिरी बार शाहरुख खान के साथ साल 2018 में आई फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आई थीं. उसके बाद से फैंस उनकी फिल्म की इंतजार ही कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:
Lockdown में इन मोटिवेशनल बॉलीवुड फिल्मों से Monday Blues को कहें बाय-बाय, रहें पॉजिटिव 

COVID-19 से जंग जीतने के बाद परिवार के साथ चाय की चुस्की लेती दिखीं कनिका कपूर, शेयर की तस्वीर