सिर्फ गेम में बने रहने के लिए फिल्में नहीं करना चाहतीं Anushka Sharma , एक्ट्रेस ने पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर किया ये खुलासा
Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस से कमबैक कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे बैलेंस कर रही हैं.
Anushka Sharma on Profession And Personal Life: अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अनुष्का ने 2017 में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से शादी थी. इस कपल ने जनवरी 2021 में अपनी पहली बेटी वामिका का वेलकम किया. अनुष्का और विराट अपनी लाड़ली को लाइमलाइट से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं और प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुष्का ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के बारे में बात की.
अनुष्का पर्सनल- प्रोफेशनल लाइफ कैसे कर रहीं बैलेंस?
ग्राज़िया इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुष्का ने अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल के बारे में बात की और ये भी खुलासा किया कि कैसे वह काम और वामिका के साथ अपने टाइम को बैलेंस करने में सक्सेसफुल रहीं. एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2022 चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में चला गया. उन्होंने बताया कि शूटिंग खत्म करने के बाद वह वामिका के साथ समय बिताती थीं. वह उसे रात का खाना खिलाती थी और उसके नाइट रूटिन को फॉलो करती थीं. वामिका के सोने के तुरंत बाद वह सो जाती थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ और करने का समय नहीं मिला.
गेम में बने रहने के लिए फिल्में नहीं करना चाहती
अनुष्का ने ये भी शेयर किया, "मैं और ज्यादा फिल्में करने के लिए ओके हूं, लेकिन केवल तभी जब यह मेरा समय निकालने के लायक हो और ये सेंसिबल हों. मैं सिर्फ गेम में बने रहने के लिए फिल्में नहीं करना चाहती हूं.मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं.'' अनुष्का ने यह भी कहा कि वह हैंड्स ऑन हैं और उन्हें अपनी बेटी के लिए सब कुछ करने में मजा आता है. उन्होंने वामिका के साथ अपने बॉन्ड को 'बेहद खास' बताया.
अनुष्का शर्मा वर्क फ्रंट
अनुष्का ने हाल ही में ‘कला’ में बाबिल खान और तृप्ति डिमरी के साथ स्पेशल अपीयरेंस दी थी. इसके बाद, उनके पास ‘चकदा एक्सप्रेस’ है जिसमें वह झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-'नाटू नाटू के बाद आज भी होता है पैरों में दर्द...'- 'Jr NTR बोले- रेड कार्पेट पर पूरे देश को दिल में लेकर चलेंगे