बेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची एक्ट्रेस
Anushka Sharma Spotted: अनुष्का शर्मा को हाल ही में स्टेडियम में पति विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए चीयर अप करते देखा गया. दूसरे बच्चे अकाय के जन्म के बाद ये एक्ट्रेस का पहला पब्लिक अपीयरेंस था.
![बेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची एक्ट्रेस anushka sharma first public appearance after son akaay birth at seen supporting virat kohli rcb ipl 2024 बेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/d1d590dd6bdd177c01fb2c8a1ff2d8d31714882850273646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Spotted At Stadium: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने फरवरी में अपने दूसरे बच्चे अकाय का वेलकम किया था. ऐसे में एक्ट्रेस लंबे समय से मीडिया की नजरों से गायब थीं. ना तो वे किसी महफिल में दिखाई दीं और ना ही उन्हें किसी और पब्लिक प्लेस पर देखा गया. लेकिन हाल ही में अनुष्का को स्टेडियम में पति विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए चीयर अप करते देखा गया.
अनुष्का शर्मा शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्पॉट हुईं. बेटे अकाय के जन्म के बाद ये एक्ट्रेस का पहला पब्लिक अपीयरेंस था. लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहने और खुले बालों में अनुष्का काफी प्यारी दिख रही थीं. इस दौरान वे पति विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी को सपोर्ट करते कैमरे में कैद हो गईं. अब सोशल मीडिया पर स्टेडियम से अनुष्का की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Lady charm is here🥹❤️#viratkohli #anushkasharma pic.twitter.com/lggx5tzcpq
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) May 4, 2024
पति विराट के लिए तालियां बजाती दिखीं अनुष्का
अब सोशल मीडिया पर स्टेडियम से अनुष्का की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वायरल फोटोज में अनुष्का शर्मा लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहने और खुले बालों में काफी प्यारी दिख रही थीं. इस दौरान वे पति की टीम के लिए तालियां बजाती और खुश होती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें उनकी झलक देखने को मिली थी.
फरवरी में दूसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस
बता दें कि 15 फरवरी, 2024 को अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 20 फरवरी, 2024 को एक पोस्ट करते हुए ये गुड न्यूज अपने चाहने वालो के साथ शेयर की थी. कपल ने पोस्ट में फैंस से दुआओं की गुजारिश करते हुए उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की भी अपील की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)