दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, फॉर्मर क्रिकेटर ने किया कंफर्म!
Anushka Sharma Second Pregnancy: अनुष्का-विराट दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं और इस बात की जानकारी एबी डिविलियर्स ने दी है. इसी वजह से विराट ने दो टेस्ट मैच से भी खुद को अलग कर लिया है.
![दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, फॉर्मर क्रिकेटर ने किया कंफर्म! Anushka Sharma going to deliver her second child virat kohli former cricketer ab de villiers confirmed दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, फॉर्मर क्रिकेटर ने किया कंफर्म!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/885aa292698dea7746b9a487443b19121706969362144646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Second Pregnancy: लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेगनेंट हैं. हालांकि इन खबरों को ना तो अनुष्का शर्मा ने कंफर्म किया और ना ही विराट कोहली की तरफ से कोई रिस्पॉन्स आया. लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि अनुष्का-विराट दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं और इस बात की जानकारी एबी डिविलियर्स ने दी है.
विराट कोहली के पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने एक यूट्यूब लाइव में विराट को लेकर कहा, 'मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं. वह अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं, यही वजह है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. मैं और कुछ कंफर्म नहीं कर सकता.'
AB De Villiers said, "Virat Kohli and Anushka Sharma are expecting their 2nd child, so Virat is spending time with his family". (AB YT). pic.twitter.com/qurRKnFK1q
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 3, 2024
एबी डिविलियर्स ने कंफर्म की खबर
एबी डिविलियर्स ने आगे विराट के दूसरी बार पिता बनने की खबर को कंफर्म करते हुए कहा- 'हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है. यह फैमिली का टाइम है और चीजें उनके लिए अहम हैं. अगर आप खुद के लिए सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां क्यों हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्रायरिटी फैमिली है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते. हम उन्हें मिस करते हैं, लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया है.'
लंबे समय से पब्लिक अपीयरेंस से दूर हैं अनुष्का
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहले से एक बेटी के पेरेंट्स हैं. उनकी बेटी का नाम वामिका है. कपल अपनी बेटी को कैमरे और लाइमलाइट से दूर रखता है. अब अनुष्का-विराट अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. इसके चलते जहां विराट ने टेस्ट मैच से दूरी बनाई है तो वहीं अनुष्का भी पब्लिक अपीयरेंस से दूर हैं.
ये भी पढ़ें: AICWA ने पूनम पांडे पर कसा शिकंजा, मुंबई पुलिस को लेटर लिखकर की एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)