Kismat Connection: रिजेक्ट होकर भी बनीं Shahrukh Khan की हीरोईन, मॉल में शॉपिंग कर रहीं Anushka Sharma के लिए ऐसे खुले किस्मत के दरवाजे!
ये 2007 की बात है जब बेंगलुरु की रहने वालीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक मॉल में शॉपिंग के लिए पहुंची थीं तब किसे पता था कि ये उनकी जिंदगी की सबसे शानदार शॉपिंग बन जाएंगी.
![Kismat Connection: रिजेक्ट होकर भी बनीं Shahrukh Khan की हीरोईन, मॉल में शॉपिंग कर रहीं Anushka Sharma के लिए ऐसे खुले किस्मत के दरवाजे! Anushka Sharma got modeling offer while shopping in mall, know how actress got her first movie with shahrukh khan rab ne bana di Jodi Kismat Connection: रिजेक्ट होकर भी बनीं Shahrukh Khan की हीरोईन, मॉल में शॉपिंग कर रहीं Anushka Sharma के लिए ऐसे खुले किस्मत के दरवाजे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/2da5cfe7e4e07a7143e7d0eed018ebf5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma First Movie: कहते हैं किस्मत से ज्यादा और समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता. जो किस्मत पर यकीन करते हैं उनके लिए ये बात पत्थर की लकी है और जो जिन्हें किस्मत पर भरोसा नहीं उनके लिए ये किसी लतीफे से कम नहीं. लेकिन कुछ लोगों की कहानी सुनकर किस्मत पर यकीन करना जरूरी हो जाता है. किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की. जिनकी किस्मत के दरवाज़े खुले तो वो सीधे बॉलीवुड में आ गईं.
मॉल में शॉपिंग करते हुए हुआ मिला था ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने ये 2007 की बात है जब बेंगलुरु की रहने वालीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक मॉल में शॉपिंग के लिए पहुंची थीं तब किसे पता था कि ये उनकी जिंदगी की सबसे शानदार शॉपिंग बन जाएंगी. अनुष्का जिस शॉप पर शॉपिंग कर रही थीं वहीं पर मौजूद थे बॉलीवुड के बेहतरीन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स. जब उनकी नजर अनुष्का पर पड़ी तो उन्हें अनुष्का में शानदार मॉडल नजर आईं लिहाजा उन्होंने अनुष्का को मॉडलिंग की सलाह दे दी. ये सब मॉल में ही हो रहा था. और अनुष्का ये देखकर काफी हैरान थीं. बातों ही बातों में वेंडेल ने अनुष्का को लैक्मे फैशन वीक पर रैंप वॉक के लिए भी राज़ी कर लिया. अनुष्का तब मुंबई आईं और उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया. बस यही से उनके बॉलीवुड का रास्ता आसान हो गया. लेकिन किस्मत को थोड़ा और ज़ोर दिखाना अभी बाकी था.
रिजेक्ट होकर भी बनीं शाहरुख की हीरोईन
ये अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की किस्मत ही तो थी कि वो रिजेक्ट होने के बाद भी शाहरुख खान की हीरोईन बन गईं. दरअसल, मॉडलिंग में आने के बाद अनुष्का फिल्मों में ट्राई कर रही थीं उसी वक्त रब ने बना दी जोड़ी के लिए अनुष्का शर्मा मुंबई ऑडिशन देने आईं. उस वक्त आदित्य चोपड़ा को अनुष्का शर्मा पसंद नहीं आई थीं और उन्होंने अनुष्का को रिजेक्ट ही कर दिया था लेकिन फिर भी किसी वजह से अनुष्का को साइन कर लिया गया लेकिन तब आदित्य चोपड़ा ने उन्हे साफ साफ कह दिया था कि वो इतनी भी सुंदर नहीं हैं और उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ेगी. पर वो कहते हैं ना अनुष्का की किस्मत मे तय कर लिया था कि वो हीरोईन बनेंगी और वहीं होकर भी रहा. अपने करियर में अनुष्का शर्मा ने शानदार फिल्में दी हैं और अब वो दूसरी पारी का आगाज भी करने जा रही हैं चकदा एक्सप्रेस से.
ये भी पढ़ेंः Kismat Connection: जब रेस्ट्रोरेंट में कॉफी पीते - पीते Kangana Ranaut की खुल गई किस्मत, ऐसे बनीं Gangster की हीरोईन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)