नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने पत्नि अनुष्का शर्मा को फिटनेस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया था. अनुष्का ने न सिर्फ उनका ये चैलेंज एक्सेप्ट किया बल्कि उसे पूरा भी कर दिया है. अनुष्का शर्मा ने विराट के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो जिम में एक्सरसाइज करती हुईं नजर आ रही हैं.

अनुष्का ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''विराट कोहली मैंने तुम्हारा चैलेंज एक्सेप्ट किया. ये रहा मेरा वीडियो #HumFitTohIndiaFit . मैं इस चैलेंज के लिए दीपिका पिल्लई और वरुण धवन को नॉमिनेट करती हूं.''



पीएम मोदी को भी विराट ने किया नॉमिनेट

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी को भी नॉमिनेट किया था. कोहली ने ट्वीट किया, ‘’मैंने राज्यवर्धन राठौड़ सर का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार कर लिया है. अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को चुनौती देना चाहूंगा.’’

इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी ट्वीट करते हुए विराट का चैलेंज एक्सेप्ट किया था. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा ''मैं जल्द ही अपनी फिटनेस का वीडियो जारी करुंगा. इससे पहले विराट कोहली ने सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का फिटनेस चैलेंज कबूल करते हुए सोशल मीडिया पर अपना फिटनेस वीडियो डाला था.''