एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों दुबई में पति विराट कोहली के साथ मौजूद हैं. जहां आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं. इस दौरान दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नज़र आते हैं. और दोनों अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर भी करते रहते हैं. वहीं अब अनुष्का ने एक खाने की प्लेट की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इस प्लेट में हलवा, पूरी और चना नज़र आ रहा है यानि अनुष्का इस वक्त नवरात्रि में लगने वाले मां के भोग को खूब मिस कर रही हैं. 

प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा



आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा गर्भवती हैं वो जनवरी में बच्चे को जन्म देंगी और इसीलिए वो अपना पूरा समय पति विराट के साथ गुज़ार रही हैं. वो दुबईमें भी उनके साथ हैं. और वहीं से रोज़ाना कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती ही रहती हैं. हाल ही में उन्होंने डांगरी पहने हुए एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वो काफी क्यूट नज़र आ रही थीं. वहीं अनुष्का के चेहरे पर अब प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नदज़र आने लगा है.

आखिरी बार जीरो में नज़र आई थीं अनुष्का

अनुष्का की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो आखिरी बार 2018 में ज़ीरो फिल्म में दिखी थीं. जिसमें उनके साथ शाहरुख खान व कैटरीना कैफ भी थे. फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया था. लेकिन तब से लेकर अब तक वो बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरु हो चुका है. जिसकी वेब सीरीज़ पाताललोक ने खूब हड़कंप मचाया था. ये वेब सीरीज़ हिट रही थी. और लोगों ने इसे खूब पसंद किया.

पिता बनने जा रहे विराट ने ज़ाहिर की थी खुशी

वहीं हाल ही में विराट से सवाल किया गया था कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है तो उन्हें कैसा लग रहा है? जिसका जवाब देते हुए विराट ने कहा था कि जब से उन्हें इस बारे में पता चला तब से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। 'यह अविश्वसनीय अहसास है। हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।'