अनुष्का शर्मा भी हैं नारियल पानी की फैन, ये रहा सबूत
बॉलिवुड में अनुष्का शर्मा इकलौती अभिनेत्री नहीं है जो नारियल पानी की दीवानी हैं. सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी, तमन्नाह भाटिया भी इस ड्रिंक को लेकर अपनी प्यार जाहिर कर चुकी हैं.
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा इस महीने मां बनने की खुशखबरी कभी भी दे सकती हैं. अनुष्का और उनके पति विराट कोहली इस पल का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे हैं.
प्रेगनेंसी के दौरान भी अनुष्का ने अपना फीगर और वेट काफी मेंटेन रखा है. इसका क्रेडिट उनके वर्कआउट रूटीन को जाता है. अनुष्का ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी योग और वर्कआउट खूब किया है.
हाल ही में अनुष्का ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ट्रेडमिल पर वॉकिंग करती हुईं नजर आ रही थीं. इसमें उनका बेबी बंप भी दिख रहा था.
अनुष्का ने शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने एक नारियल पानी पकड़ा हुआ है. तस्वीर में एक स्टील स्ट्रॉ को भी देखा जा सकता है. जिसे इको फ्रेंडली कहा सकता है क्योंकि अनुष्का ने नारियल से सीधे पानी पीना चुना है और किसी भी प्लास्टिक के गिलास या कंटेनर का उपयोग नहीं किया है. इस स्टोरी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, "What a creation God"
हालांकि बॉलिवुड में अनुष्का शर्मा इकलौती अभिनेत्री नहीं है जो नारियल पानी की दीवानी हैं. सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी, तमन्नाह भाटिया भी इस ड्रिंक को लेकर अपनी प्यार जाहिर कर चुकी हैं.
नारियल पानी electrolytes और antioxidants से भरा होता है जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में मदद करते हैं, ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकते हैं और आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करते हैं. यह एक पौष्टिक ड्रिंक है जो कि पाचनशक्ति को दुरुस्त रखता है और रक्तचाप को नियंत्रित भी करता है.
यह भी पढ़ें:
Rohanpreet Singh ने सुबह-सुबह Neha Kakkar को दिया सरप्राइज, एक बार फिर किया अपने प्यार का इजहार