लेकिन खबर आई है कि असल में अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट नहीं हैं बल्कि एक बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. दरअसल , बीते कुछ वक्त पहले भी अनुष्का शर्मा बल्जिंग डिस्क की बीमारी से जूझ रही थीं. लेकिन इलाज के बाद उनकी ये परेशानी कम हो गई थी.
अब बीते कुछ दिन से अनुष्का शर्मा की यही बीमारी एक बार फिर से बढ़ गई है जिसके इलाज के लिए वो इन दिनों क्लिनिक के चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि अनुष्का शर्मा ने अपनी बीमारी को लेकर अभी तक खुद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा बल्जिंग डिस्क नामक जिस बीमारी से परेशान हैं वो कमर में होती है. इसमें एक जगह ज्यादा देर बैठ पाना मुश्किल होता है. वहीं, इसके पीछे की वजह को एक जगह ज्यादा देर बैठे रहने को ही बताया जाता है.
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा इन दिनों किसी फिल्म पर काम नहीं कर रही हैं. उनकी पिछली रिलीज जीरो थी, इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के बाद अनुष्का शर्मा ने अभी कोई और फिल्म साइन नहीं की है.