Birthday Surprise For Anshul Chauhan : एक्ट्रेस अंशुल चौहान (Anshul Chauhan) के जन्मदिन पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने उन्हें खूबसूरत सरप्राइज दिया. अनुष्का ने अंशुल को विराट कोहली (Virat kohli) से मिलवाया. अंशुल ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. अंशुल द्वारा शेयर की तस्वीर में वो विराट कोहली के बगल में खड़ी हैं और काफी हैरान और खुश लग रही हैं. विराट ने ग्रे टी शर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखी है तो वहीं अंशुल ने ब्लू जैकेट, व्हाइट पैंट और ब्लैट टोपी पहनी है. बता दें अंशुल ने 2017 में आई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
मेरा जन्मदिन तो स्पेशल बन गया
अंशुल ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है."एब्सलूट फैन मोमेंट!! मेरा जन्मदिन स्पेशल बन गया. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंनें विराट कोहली को देखा और उनसे मिली. यहां तक कि मैं तस्वीर में भी हंसना बंद नहीं कर पा रही हूं. साथ ही अंशुल ने इस पल के लिए अनुष्का शर्मा को धन्यवाद कहा है."
अंशुल के इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा ने कमेंट किया, 'जन्मदिन मुबारक हो!' साथ ही अनुष्का ने हंसने वाली इमोजी भी कमेंट की. डिजिटल क्रिएटर डॉली सिंह ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे लव." इसे अलावा रेतेश राठौर ने कमेंट किया 'ओएमजी सो क्यूट! हैप्पी बर्थडे अंशुल!' साथ ही अंशुल के फैंस ने भी इस तस्वीर को खूब पसंद किया. और अंशुल के साथ विराट की इस तस्वीर पर दिल वाले इमोजी की बारिश कर दी है.
शाहरुख संग जीरो में दिखी थीं अंशुल
2021 में अंशुल ने अतीत सिंह के साथ शादी की थी. 2018 में वह शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आई थी. बिच्छू का खेल, ताजमहल और शुभ मंगल सावधान में नजर आई थी. अनुष्का शर्मा के साथ चकदा एक्सप्रेस में भी नजर आएंगी अंशुल. जो 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म में अनुष्का झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं.
'चकदा एक्सप्रेस' से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. आखिरी बार उन्हें 2018 में आई जीरो में देखा गया था. इसके बाद अनुष्का पाताल लोक और बुलबुल जैसी सीरीज बनाने में व्यस्त हो गई. इसी साल जनवरी में फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अनुष्का ने फिल्म की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक है जिन्होंने पूरी दुनिया में देश के साथ महिलाओं का सिर भी गर्व से ऊँच किया था.
ये भी पढ़ें-
जब सोमी अली ने किया था Salman Khan को शादी के लिए प्रपोज, इस जवाब ने तोड़ दिया था उनका दिल!