Anushka Sharma Tribute To Ratan Tata: भारत के जाने-माने इंडस्ट्रलिस्ट रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात निधन हो गया था. रतन टाटा लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इसी दौरान 86 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. रतन टाटा के निधन पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. बॉलीवुड हस्तियां भी शोक जाहिर कर रही हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने भी एक क्रिप्टक पोस्ट शेयर कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है.


अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, इसमें तेज बारिश हो रही है जहां एक बुजुर्ग आदमी खड़ा है और कोट-पैंट पहने एक जवान छतरी लेकर उसे बारिश से बचाता दिख रहा है. जो शख्स छतरी लेकर खड़ा है उसपर बारिश नहीं हो रही है. इस फोटो के साथ कैप्शन में अनुष्का ने एक हार्ट इमोजी पोस्ट किया है.






क्रिप्टिक पोस्ट को डिकोड कर रहे फैंस
अब अनुष्का शर्मा के इस क्रिप्टिक पोस्ट को फैंस डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं और एक्ट्रेस के लिए रिस्पेक्ट भी जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'ये तस्वीर बारिश में दो लोगों को दिखाती है. एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को सूखा रखने के लिए छाता पकड़े हुए है. इसका मतलब है जब हालात मुश्किल हों तो किसी की मदद करना, जैसे किसी के दुखी होने पर उसे बेहतर महसूस कराने के लिए कुछ अच्छा करना. यह दयालु होने और दूसरों का ख्याल रखने के बारे में है.'



दूसरे शख्स ने भी बताया मतलब
दूसरे शख्स ने लिखा- 'जिन लोगों को ये तस्वीर समझ नहीं आई, उनके लिए- ये तस्वीर दया, सहानुभूति और निस्वार्थता को दिखाती है. फोटो में किसी को बारिश में दूसरे व्यक्ति के ऊपर छाता पकड़े हुए दिखाया गया है जबकि वे खुद बारिश में खड़े हैं. ये एक्शन दूसरों की देखभाल करना दिखाती है, भले ही इसके लिए व्यक्तिगत बलिदान की जरूरत हो. ये सुझाव देता है कि असल आशीर्वाद दूसरों की मदद करने और सुरक्षा, आराम या मदद करने से आता है, भले ही आपके अपने हालात कैसी भी हों.'



इसके अलावा कई लोग इस फोटो में खड़े बुजुर्ग शख्स को रतन टाटा और छतरी लेकर खड़े शख्स को उनका मैनेजर शांतनु नायडू भी बता रहे हैं. वहीं कुछ फैंस अनुष्का के इस पोस्ट पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.



पहले भी अनुष्का शर्मा ने किया था रतन टाटा के लिए पोस्ट
बता दें कि कुछ समय से पहले भी अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रतन टाटा का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उनकी लाइफस्टाइल और स्ट्रगल के बारे में बताया गया था. वीडियो में दावा किया गया था कि रतन टाटा अपनी कमाई का दो-तिहाई हिस्सा दान कर देते हैं. अगर वे ऐसा नहीं करते तो दुनिया के सबसे अमीर शख्स होते. इस वीडियो के कैप्शन में अनुष्का ने रतन टाटा को ग्रेटेस्ट बिलिनियर कहा था.


ये भी पढ़ें: Jigra Box Office Collection Day 1: आलिया भट्ट की 'जिगरा' का नहीं चला जादू? इतने में सिमटा ओपनिंग कलेक्शन