Anushka's Daughter Busy Playing Holi On Diwali: पिछले दो सालों के पैनडेमिक के कारण रोशनी के इस त्योहार की चमक कुछ फीकी पड़ी हुई थी, मगर इस बार बॉलीवुड ने इसे मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जमकर दिवाली पार्टियां हुईं, सेलेब्स कपल ने अपने-अपने परिवार संग इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की दिवाली की लगातार तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच अनुष्का शर्मा ने भी दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ झलकें शेयर की हैं.


दिवाली पर परिवार से दूर हैं विराट


जैसा कि सभी जानते हैं, इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा इस समय कोलकाता में हैं, जहां वह अपनी आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग में बिजी हैं. दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस फिल्म की टीम के साथ नजर आईं. अनुष्का ने कुछ झलकियां इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं, जिनमें फिल्म की टीम ट्रेडिशनल अंदाज में एक साथ छैयां-छैयां गाने पर झूमती नजर आ रही है. 




 
दिवाली पर अनुष्का ने बेटी संग खेली होली
अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर ऐसी है जिसमें किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वामिका हैं. जमीन पर एक क्राफ्ट बोर्ड रखा है, जिसके आसपास बहुत सारा कलर फैला हुआ है. इस बीच तस्वीर में नन्हे-नन्हे हाथ भी दिख रहे हैं. अनुष्का ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'दिवाली और होली एक ही दिन'. इसके साथ उन्होंने शॉकिंग चेहरे वाला इमोजी भी लगाया है.




एक-दूजे से दूर होकर भी अनुष्का विराट की होली रही खास
बताते चलें कि, दिवाली से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच टी20 मैच हुआ, जिसमें विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी से भारत यह मैच जीत गया. इस जीत पर अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठी थीं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर विराट को बधाई दी थी. एक तस्वीर के साथ अनुष्का ने दिवाली के मौके पर देश को इतनी खुशी देने के लिए विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया था.


यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने पति के साथ में मनाई पहली दिवाली, पत्नी को विक्की ने बताया- 'लक्ष्मी..' फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट