Pathaan: 'ये सिर्फ आप ही कर सकते हैं,' अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान की 'पठान' की तारीफ में पढ़े कसीदे
Anushka Sharma On Pathaan: एक्टर शाहरुख खान की 'पठान' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी 'पठान' की जमकर तारीफ की है.
Anushka Sharma On Shah Rukh Khan Pathaan: मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. हर कोई किंग खान की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) की जमकर तारीफ कर रहा है. इस बीच बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी 'पठान' की तारीफ में कसीदें पढ़े हैं. इतना ही नहीं अनुष्का ने अपने फेवरेट को-स्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात लिखी है.
अनुष्का शर्मा ने की 'पठान' की तारीफ
मौजूदा समय में हर तरफ शाहरुख खान की 'पठान' की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है. फिल्म 'पठान' को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की ओर से भी पॉजिटिव रिव्यू मिला है. जिसके चलते फिल्म 'पठान' ने रिलीज के पहले दो दिन में कमाई के मामले में रिकॉर्डतोड़ कारनामा करके दिखा दिया है. इस बीच बी टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी शाहरुख खान की 'पठान' की जमकर तारीफ की है.
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है. अनुष्का ने अपनी इस इंस्टा स्टोरी में 'पठान' के पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान को टैग कर लिखा है कि- यह एक लंबा इंतजार था, लेकिन ये आप ही कर सकते हैं और आपने करके दिखा दिया. इतनी बड़ी संख्या और मेगा ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ रही है. इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और निर्माता यशराज फिल्म्स की भी प्रशंसा की है.
'पठान' को मिली बंपर ओपनिंग
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ओर से 'पठान' की तारीफ लाजिमी भी है, क्योंकि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) ने रिलीज के दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है, जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. हिंदी सिनेमा की कोई भी फिल्म आज तक ऐसा कारनामा नहीं कर के दिखा पाई है.